भाजपा इंद्र का सिंहासन भी दे तो भी साथ नहीं जाएगी शिवसेना
शिवसेना ने संजय राउत का बयान
शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा है कि भाजपा इंद्र का सिंहासन भी दे तो भी साथ नहीं जाएगी शिवसेना!
संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में 5 साल तक शिवसेना का सीएम होगा।
अगले दो दिनों में यह तय होगा कि कौन सीएम बनेगा।
हालांकि शिवसैनिकों और महाराष्ट्र के जनता की प्रबल इच्छा है कि उद्धव ठाकरे सीएम बनें।
गठबंधन सरकार में पूरे 5 साल शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में पूरे 5 साल तक शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा।
आज जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि खबर है कि बीजेपी अब शिवसेना के साथ ढाई-ढाई साल तक सीएम पोस्ट बांटने के लिए राजी है तो शिवसेना नेता ने कहा, ‘शिवसेना को भगवान इंद्र के सिंहासन का प्रस्ताव मिले तब भी वह बीजेपी के साथ नहीं आएगी।’
सीएम शिवसेना का ही
राउत ने कहा कि आज इस गठबंधन सरकार को लेकर अहम बैठक होने जा रही है।
अगले दो दिनों में तय हो जाएगा कि शिवसेना की ओर से कौन सीएम बनेगा।
शिवसैनिकों और महाराष्ट्र के जनता की इच्छा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बनें।
इस बीच, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी कहा है कि दिल्ली में सहमति बन गई है।
12 बजे छोटे दलों के साथ चर्चा होगी।
इसके बाद 4 बजे सरकार बनाने को लेकर एनसीपी-कांग्रेस की मीटिंग होगी।
जनता की प्रबल इच्छा है कि उद्धव ठाकरे सीएम बनें
संजय राउत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘महाराष्ट्र में 5 साल तक होगा शिवसेना का सीएम होगा।
अगले दो दिनों में तय होगा कि कौन सीएम बनेगा।
हालांकि शिवसैनिकों और महाराष्ट्र के जनता की प्रबल इच्छा है कि उद्धव ठाकरे सीएम बनें।’
उन्होंने कहा कि अब शिवसेना के नेता के सीएम बनने की घड़ी आ गई है।
शिवसेना के सीएम को लेकर कांग्रेस और एनसीपी ने भी अपनी सहमति दे दी है।
यह भी पढ़ें: इलेक्टोरल बॉन्ड पर बवाल, आपस में भिड़ी कांग्रेस-भाजपा
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार-रोधी कानून को कमज़ोर रही केंद्र सरकार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)