इथियोपियन विमान हादसा: भारत ने लगाई इन आठ विमानों पर पाबंदी

वंदे भारत

इथियोपिया में हुए विमान हादसे के बाद भारत ने भी दुनिया के अन्य देशों की तरह बोइंग 737 मैक्स विमान पर भारत में उड़ान पर पाबंदी लगा दी है। ये फैसला बीती शाम नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने लेते हुए सभी ऐसे विमानों को बुधवार तक ग्राउंडेड करने का निर्देश दिया है। वहीं सिविल एविएशन सचिव ने शाम 4 बजे सभी एयरलाइंस की आपात बैठक बुलाई है।

बोइंग 737 मैक्स 8 मॉडल के विमानों के उड़ान पर भारत में रोक

भारत ने मंगलवार देर रात बोइंग 737 मैक्स 8 मॉडल के विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी है। डीजीसीए की बैठक में इस विमान के उड़ान पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले हादसे के बाद दुनिया के कई और देश इस मॉडल पर रोक लगा चुके हैं।

स्पाइस जेट के पास 12 और जेट एयर के पास इस मॉडल के पांच विमान

बता दें कि भारत में  स्पाइस जेट के पास 12 और जेट एयर के पास इस मॉडल के पांच विमान हैं। इस रोक के बाद हाल के दिनों की कई उड़ाने प्रभावित हो सकती हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि डीजीसीए के इस फैसले के बाद ये विमान तुरंत प्रभाव से उड़ान नहीं भरेंगे। विमान हादसे के बाद यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार को राष्ट्रगान के लिए सिनेमा हॉल में खड़ा होना पसंद नहीं

DGCA ने ट्वीट करके दी जानकारी:

उड्डयन मंत्रालय के महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने कहा- “इन विमानों पर तब तक रोक लगी रहेगी जब तक सुरक्षित ऑपरेशंस के लिए जरूरी उपाय और सुधार नहीं कर लिए जाते हैं। हम लगातार करीब से दुनियाभर के रेग्युलेटर्स, एयरलाइंस, और विमान उत्पादकों से सवारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सलाह मशविरा कर रहे हैं।”

छह महीनों में इस मॉडल के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त:

बता दें रविवार को इथोपिया के अदीद अबाबा में एक बोइंग का 737 मैक्स-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया में भी बोइंग का यही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 189 लोगों की मौत हो गई थी।

अन्य देश पहले ही कर चुके कार्रवाई:

इन विमान हादसों के बाद दुनियाभर में बोइंग 737 मैक्स विमानों को लेकर हड़कंप मच गया है तथा कई देशों में इसे लेकर अलग-अलग तरह की कार्रवाई की गई है। ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड सहित विभिन्न देशों ने मंगलवार को अपने अपने वायुक्षेत्र में ‘बोइंग 737’ मैक्स विमानों पर रोक लगा दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)