दलित के घर पानी सप्लाई से किया इंकार, एफआईआर दर्ज
दलित पर अत्याचार के मामले है कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यूपी के एटा का सामने आया है। यहां दलित के घर पानी की सप्लाई करने से इंकार कर दिया है। दरअसल दलित के घर शादी समारोह में पानी की सप्लाई करने वाले करोबारी ने पानी के टैंकर भेजने से इंकार कर दिया। मामले की एफआईआर दर्ज हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएंगे
दलित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि आरोपी वाटर सप्लायर के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है। इतना ही नहीं दलित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर स्थानीय पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करता तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएंगे।
Also Read : बैंकों की लापरवाही से लोगों को नहीं मिला नोटबंदी का फायदा
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता परिवार के यहां लड़की की शादी थी। अपनी शिकायत में दलित परिवार ने कहा कि पानी सप्लाई करने वाले ने उनके यहां शादी समारोह में पानी देने से मना कर दिया, क्योंकि वे दलित हैं। दलित परिवार ने बताया कि जब वे पानी की सप्लाई करने वाले के यहां गए तो उन्हें हैरानी हुई, क्योंकि सप्लायर ने उनके घर पानी भेजने से इनकार कर दिया।
तो इलाके के सवर्ण उससे पानी लेना बंद कर देंगे
जानकारी के मुताबिक, सप्लायर ने इसके पीछे अजीब सी वजह भी बताई। सप्लायर ने कहा कि अगर वह उनके घर पानी सप्लाई करता है तो इलाके के सवर्ण उससे पानी लेना बंद कर देंगे। अब पीड़ित परिवार ने मांग की है कि आरोपी सप्लायर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा इस तरह की घटना दूसरे दलित परिवारों के साथ भी दोहराई जा सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)