Kolkata Doctor Murder Case: ‘…अब बहुत हो गया’, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर राष्ट्रपति मुर्मू सख़्त!

द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि एक सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों से ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं कर सकता है। देश के लोगों का गुस्सा जायज है, मैं भी गुस्से में हूं.... समाज को ईमानदार होने और आत्मनिरीक्षण करने की ज़रूरत है.

0

अपराधों पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आक्रोश जाहिर करते हुए इन पर अंकुश लगाने की बात कही है. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस का जिक्र करते हुए मुर्मु ने कहा कि मैं घटना को लेकर निराश और डरी हुई हूं. इससे भी ज्यादा निराशाजनक और दुखद बात यह है कि यह अकेली घटना नहीं है. यह महिलाओं के खिलाफ अपराध का एक हिस्सा है. बस ! बहुत हो चुका.. एक सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों के साथ ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं कर सकता है.

अब समय आ गया है कि भारत ऐसी ‘विकृतियों’ के प्रति जागरूक हो और उस मानसिकता का मुकाबला करे, जो महिलाओं को ‘कम शक्तिशाली’, ‘कम सक्षम’ और ‘कम बुद्धिमान’ के रूप में देखती है.

राष्ट्रपति का विशेष लेख

आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था. राष्ट्रपति का विशेष लेख ‘WOMEN’S IS SAFETY: ENOUGH IS ENOUGH’ में कहा कि जब स्टूडेंट्स, डॉक्टर्स और नागरिक कोलकाता में प्रोटेस्ट कर रहे थे, तो अपराधी दूसरी जगहों पर शिकार खोज रहे थे. पीड़ितों में विक्टिम में किंडरगार्टन की बच्चियां तक शामिल थीं. कोई भी सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों पर ऐसे अत्याचारों की इजाजत नहीं दे सकता है.

मैं भी गुस्से में हूं- राष्ट्रपति

द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि एक सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों से ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं कर सकता है। देश के लोगों का गुस्सा जायज है, मैं भी गुस्से में हूं…. समाज को ईमानदार होने और आत्मनिरीक्षण करने की ज़रूरत है.

कोलकाता कांड: डॉक्टर से रेप या गैंगरेप? जानने के लिए अब AIIMS की मदद लेगी CBI - Kolkata Lady doctor rape murder case CBI to consult AIIMS experts on DNA and forensic

Also Read- Industrial Smart City: मोदी सरकार बनाने जा रही है 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, 40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

कोलकाता में पुलिस कार्रवाई के विरोध में बीजेपी

वहीं छात्र संगठनों के प्रोटेस्ट मार्च पर मंगलवार को पुलिस कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया. इस दौरान कई जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई.

30 लोगों की लिस्ट, रडार पर पुलिस और लेडी डॉक्टर के दोस्त... कोलकाता रेप मर्डर केस में CBI के हाथ क्या लगा? - Hindi News | Kolkata doctor rape murder case rg

Also Read- वाराणसी के 14 शहरी पीएचसी का एनक्वास सर्टिफिकेशन के लिए पहली बार नामांकन

राज्य में बंद का मिला-जुला असर दिखा. सुबह से ही सड़क और रेल की पटरियों को ब्लॉक व करने के लिए रूपा गांगुली, लॉकेट चटर्जी, समिक भट्टाचार्य समेत कई बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया गया है. नॉर्थ चौबीस परगना जिले के भाटपारा में बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे ने कहा है कि मेरी कार पर फायरिंग हुई. बम फेंके गए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगले हफ्ते हम विधानसभा सत्र में ऐसा बिल लाएंगे, जहां महज 10 दिनों में केस खत्म हो जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More