वट सावित्री पूजा पर इन मेहंदी डिजाइनों से बढाएं अपनी खूबसूरती…
पति- पत्नी के प्यार और अटल निश्चय के गुणगान वाला पर्व वट सावित्री हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मनाया जाता है. इस साल यह व्रत 6 जून को ऱखा जाएगा. इस व्रत में सुहागिन औरतें बरगद के वृक्ष की महिमा का गुणगान करती है. इसके लिए कुछ महिलाएं ज्येष्ठ के कृष्ण त्रयोदशी से तीन दिनों तक तो कुछ महिलाएं सिर्फ अमावस्या पर ही व्रत करती हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं खास श्रृंगार करती हैं, जिसके लिए वे साड़ी, सिंदूर, चूडियों और कई तरह की चीजों से खुद को सजाती हैं.
इनमें से एक है मेहंदी लगाना. इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाकर अपनी खूबसूरती को चार चांद लगाती हैं. ऐसे में आज हम वट सावित्री के मेहंदी के कुछ खास डिजाइन लेकर आए हैं जो आपके व्रत को खास बनाकर, दूसरी महिलाओं से अलग कर देंगे.
वट सावित्री पर लगाएं ये मेहंदी
फुल हैंड मेहंदी
अगर आपने हाल ही में शादी की है, तो पूर्ण हाथ मेहंदी डिजाइन सबसे अच्छा है. आप चाहें तो इसमें कई तस्वीरें और अपने प्रेमी का नाम भी डाल सकते हैं.
फ्लोरल मेहंदी
अगर आप सिंपल डिजाइन वाली मेहंदी लगवाना पसंद करते हैं, तो आप अपने हाथों पर सुंदर फूलों का डिजाइन बना सकते हैं. ये आपके हाथों पर बहुत जंचेंगे.
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी डिजाइन आजकल बहुत लोकप्रिय हैं, हालांकि वे पूरे हाथ को नहीं कवर करते, लेकिन वे काफी सुंदर दिखते हैं और किसी भी आउटफिट के साथ फिट होते हैं.
मंडाला मेहंदी डिजाइन
मंडाला डिजाइन वाली मेहंदी आपके लिए सर्वश्रेष्ठ है. अगर आपके पास बहुत कम समय है और आप एक सुंदर मेहंदी डिजाइन चाहते हैं. ये डिजाइन लगभग पाँच से दस मिनट में लगा सकते हैं.
जैकपॉट मेहंदी डिजाइन
यदि आप अभी तक मेहंदी लगाने में पूरी तरह से निपुण नहीं हैं, तो आप इस तरह का मेहंदी डिजाइन चाहेंगे. जोकी आपके हाथों को पूरा भरा हुआ और पारंपरिक दिखेगा। जैकपॉट मेहंदी डिजाइन में आप एक सरल मेहंदी डिजाइन जोड़ कर सुंदर मेहंदी बना सकते हैं.
आसान मेहंदी डिजाइन
इस सरल मेहंदी डिजाइन को हर कोई ट्राई कर सकता है, चाहे वह दूल्हन, बच्चा, बुजुर्ग महिला या जवान लड़की हो. यदि आप एक आसान मेंहदी डिजाइन की तलाश में हैं तो यह आदर्श है.
Also Read: जानें किन लोगों के लिए जहर है दूध का सेवन ?
पाकिस्तान मेहंदी डिजाइन
जब शाही या जटिल पैटर्न वाली मेहंदी की बात होती है, तो पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन सबसे आम मानी जाएगी. हो भी क्यूं ना, क्योंकि ये हाथों को सुंदर बनाती है. पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में सूक्ष्म लाइनें से तैयार की जाती हैं. पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन किसी को पसंद आ सकता है जो कम डिजाइन चाहते हैं, यानी साफ मेहंदी डिजाइन पसंद की जाती है.
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature