यूपी की राजधानी में अतिक्रमण अभियान ने फिर पकडा जोर, गरजे बुल्डोजर
लखनऊ: लोकसभा चुनाव और नई सरकार के गठन के बाद राजधानी लखनऊ में अतिक्रमण हटाओ अभियान को एक बार फिर से तेज कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के चलते इस अभियान पर ब्रेक लग गया था. अब एक बार फिर कुकरैक के अकबरनगर में आज सुबह से बुलडोजर गरज रहा है. गलियों तक बुलडोजर ले जाने के लिए सबसे पहले कॉमर्शियल इमारतें तोड़ी जा रही हैं. अभियान के दौरान पल-पल की निगरानी के लिए सड़क और गलियों में 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.
दो दर्जन से अधिक इमारतें पहले से ध्वस्त …
बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुताबिक अकबरनगर प्रथम और द्वितीय में करीब 1000 से अधिक आवासीय अवैध निर्माण हैं. वहीं, अयोध्या रोड के दोनों ओर 101 बड़े शोरूम थे. इनमें से 25 इमारतें पहले ही ध्वस्त की जा चुकी हैं. बाकी इमारतें अब भी खड़ी हैं. गलियों में बुलडोजर ले जाने के लिए सबसे पहले इन इमारतों को ध्वस्त किया जा रहा है. इसके साथ ही पीछे के रास्ते से भी बुलडोजर ले जाने की तैयारी की गई है.
एक महीना चलेगा अभियान…
कहा जा रहा है कि अकबरनगर में करीब 2000 से अधिक छोटे और बड़े मकान हैं जो तोड़े जाएंगे. LDA के अधिकारी के अनुसार इतने मकान तोड़ने के लिए कम से कम 1 महीने का समय लगेगा साथ ही मालबा हटाने के लिए 10 दिन का समय लग सकता है और यह सब काम नगर निगम करेगा.
SC से AAP को राहत, अगस्त में खाली करना होगा कार्यालय…
दो शिफ्ट में होगा ध्वस्तीकरण का कार्य…
कहा जा रहा है कि राजधानी में लू और धूप को देखते हुए अकबरनगर के ध्वस्तीकरण का काम दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे के 12 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक की जाएगी.