पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी रविवार को दी।
तलाशी अभियान में छिपे आतंकवादियों ने की गोलीबीरी
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर सम्बोरा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और घेराबंदी की, जहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने गोलीबीरी शुरू दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “अवंतीपोरा के सम्बोरा क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गया है। पुलिस और सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: JDU में शामिल हुए पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, CM नीतीश ने दिलाई पार्टी सदस्यता
यह भी पढ़ें: अनुपम श्याम ओझा ने सीएम योगी को लिखा भावुक खत, कहा शुक्रिया
यह भी पढ़ें: एक सिपाही पर 2100 लोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी, दिन-रात करते हैं मेहनत