फिल्में शिक्षा का महत्वपूर्ण साधन : सुशांत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने शुक्रवार को कहा कि फिल्में शिक्षा का महत्वपूर्ण साधन हैं। डीएचएफएल प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के ‘बेहतर इंडिया’ अभियान और एक चैनल के एंबेसडर सुशांत, राजधानी के वसंत विहार इलाके में मॉडर्न स्कूल के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग को पर्यावरण पर फिल्म बनाने के बारे में सोचना चाहिए।
पर्यावरण संबंधी मुद्दों को बुना जा सकता है
सुशांत ने यहां मीडिया से कहा, “जब आपके सामने कोई तथ्य आता है तो आपको किसी मुद्दे के बारे में अगले 10-15 मिनट तक सोचते, लेकिन लंबे समय तक यह दिमाग में नहीं रहता है। लेकिन जब हमारे सामने कोई अच्छी कहानी (फिल्मों के माध्यम से) सामने आती है तो वह लंबे समय तक दिल-दिमाग में बनी रहती है।”
read more : कप्तान मिराज शेख अपना जलवा दिखाने में विफल
उन्होंने कहा, “हम फिल्म माध्यम का इस्तेमाल किसी कहानी को कहने के बेहतर साधन के रूप में कर सकते हैं। इसमें पर्यावरण संबंधी मुद्दों को बुना जा सकता है।”
बगैर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी किए नासा गया
अपनी आगामी फिल्म के बारे में सुशांत ने कहा, “अभी मैं ‘चंदा मामा दूर के’ पर काम कर रहा हूं, जिसके लिए मैं हाल ही में नासा गया था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान के मेरे सभी दोस्त पढ़ाई करके नासा जाना चाहते थे। उनमें से मैं पहला व्यक्ति हूं, बगैर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी किए वहां गया।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)