दिल्ली पुलिस की रडार पर फिर Elvish Yadav…
जानें किस मामले में बढ़ी मुश्किलें ?
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. पहले रेव पार्टी फिर थप्पड़ कांड और अब मारपीट में एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. दिल्ली पुलिस द्वारा यह कार्रवाई हाल ही में एक्स पर पर वायरल हो रहे यू ट्यूबर के वीडियो पर की गयी है, इस वायरल वीडियो में एल्विश अपने 7 से 8 साथियों के साथ यूट्यूबर सागर के घऱ में आत है और फिर उन्हें पीटना शुरू कर देते है. इस मामले में एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में आईपीसी धारा 147,149,323,506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
मैक्सटर्न ने लगाया ये आरोप
इस मामले के पीड़ित सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न का कहना है कि, वे दिल्ली के मुकंदपुर इलाके में रहने वाले है. एफआईआर में उन्होंने बताया कि, एल्विश यादव ने उन्हें मारपीट करने के अलावा जान से मारने की धमकी दी है. यही कारण है कि सागर चाहते हैं कि पुलिस एल्विश पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे. मैक्सटर्न भी एक यूट्यूबर हैं, जिन्होंने गेमिंग पर वीडियो बनाते है. साल 2017 से वे कंटेंट क्रिएटर हैं और उनके साथ 1.6 मिलियन यूट्यूब यूजर्स हैं.
इल्विश यादव का यह वीडियो वायरल हो रहा है. मारपीट से पहले इल्विश यादव ने धमकी दी थी. जिसके बाद फिल्मी अंदाज में पहुंच लड़के को बुरी तरह पीटा. pic.twitter.com/usL9gGfvHN
— Priya singh (@priyarajputlive) March 8, 2024
वही सागर ने बताया है कि, ”वो साल 2021 से एल्विश यादव को जानते हैं, पिछले कुछ महीनों में एल्विश ने काफी नफरत और प्रोपैगेंडा फैलाने का काम किया है, जो उन्हें पसंद नहीं आया. उन्हें एल्विश यादव की तरफ से मिलने के लिए पूछा गया था. इसे लेकर उन्होंने सोचा था कि, एल्विश उनसे बात करेंगे. लेकिन जब एल्विश यादव स्टोर में पहुंचे तो उनके साथ 8 से 10 गुंडे थे, जिन्होंने शराब पी हुई थी. सभी ने उन्हें मारना शुरू कर दिया और उनके साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी.”
Also Read: Maidan Trailer Out: फिल्म ”मैदान” का ट्रेलर हुआ जारी…
एल्विश ने मैक्सटर्न को दिव्यांग बनाने का किया प्रयास
8-10 Elvish’s man vs Maxtern!
Video shubhah daalta kya ladaee hui h ! pic.twitter.com/HsKyrVmREr— Maxtern (@RealMaxtern) March 7, 2024
सागर ने एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही, उनकी शिकायत में एल्विश यादव ने उनकी रीढ़ की हड्डी को तोड़ने की कोशिश की ताकि वे दिव्यांग हो जाएं. 8 मार्च को रात साढ़े 12 बजे ये सभी लोग आए थे. स्टोर छोड़ने से पहले एल्विश और सागर के बीच बिना किसी विवाद के एल्विश अपने कुछ साथियों के साथ आए और सागर को पीटना शुरू कर दिया. फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ मैक्सर्टन यह भी कहते है कि, ”वे लगभग बेसुध थे, वे पुलिस से मामले की जांच की मांग करते हैं और एल्विश यादव की कार्रवाई को आईपीसी के सेक्शन 308, 307 के तहत मानव हत्या का मामला बताया गया है. Seagulls भी चाहते हैं कि पुलिस उनका मेडिकल टेस्ट भी कराए.”