एलन मस्क के लिए पनौती साबित हो रहा ट्विटर, ‘कंगाली’ के चलते बेच रहे ऑफिस का सामान, जानें चिड़िया और अन्य चीजों की कीमत

Elon Musk Twitter Office
Elon Musk Twitter Office

टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने जब ट्विटर खरीदा था तो उस समय वो दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे. लेकिन, कुछ ही महीनों में एलन मस्क अमीरी के मामले में दो नंबर पर आ गए हैं. एक तरह से कहें तो एलन मस्क के लिए ट्विटर पनौती साबित हो रहा है. एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद अब उनके नाम के साथ एक नया विवाद जुड़ रहा है. दरअसल, ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी, सर्विस और सुविधाओं में कटौती के बाद अब ट्विटर ऑफिस और प्राइवेट प्लेन का रेंट नहीं दे पाने की वजह से मस्क को ऑफिस के सामानों को बेचना पड़ रहा है. मस्क अपने ऑफिस की उन हर चीजों को बेच रहे हैं, जिससे मोटी रकम मिल सकती है.

 

Elon Musk Twitter Office

 

मस्क ने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को ऑफिस के 631 सामानों की ऑनलाइन नीलामी भी शुरू की थी. इस सामानों में ऑफिस की कुर्सियां और अन्य फर्नीचर, किचन अप्लाइंस, माइक्रोवेब, ट्विटर बर्ड का लोगो, मास्क, मशीनरी, लाइट्स और फ्रिज जैसी चीजें शामिल रहीं.

 

Elon Musk Twitter Office

 

इन सामानों को खरीदने के लिए 20 हजार से अधिक लोगों ने इस ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लिया था. इस नीलामी का संचालन हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स की मूल कंपनी हेरिटेज ग्लोबल द्वारा किया गया. इसके मुख्य कार्यकारी रॉस डव ने कहा कि 20 हजार से अधिक लोगों ने ऑनलाइन बोली लगाने के लिए पंजीकरण कराया था. 90 वर्षों में उनकी कंपनी द्वारा आयोजित यह सबसे बड़ी नीलामी है.

Elon Musk Twitter Office

जानिए सामानों की कीमत के बारे में…

ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को वाले मुख्यालय से हो रही कॉरपोरेट संपत्तियों की नीलामी में ट्विटर बर्ड (नीली चिड़िया) का लोगो 16 लाख रुपये का है. प्लांटर की कीमत करीब 7 लाख रुपये है. ट्विटर ऑफिस की कुर्सी का मूल्य 81000 रुपये है. इसके अलावा, 28000 रुपये में N95 मास्क और 98 हजार रुपये में ट्विटर के 27 इंच का मैक है. टीवी, माइक्रोवेब, फ्रिज, पिज्जा टेबस, वेजीटेबल ड्रायर, स्टेनलेस स्टील के टेबल अपने किचन और ऑफिस के लिए खरीद सकते हैं.

 

Elon Musk Twitter Office

 

बता दें मस्क के लिए वर्ष 2022 ज्यादा अच्छा नहीं रहा, साथ ही वर्ष 2023 की शुरूआत भी फीकी ही रही. मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदा था, जिसके बाद से वो बड़ा नुकसान झेल रहे हैं. खर्च कम करने के लिए पहले उन्होंने 3 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला. फिर ट्विटर के वर्किंग कल्चर को बदल दिया. ट्विटर के कर्मचारियों को मिलने वाली सर्विसेस घटा दी गई. ट्विटर पर बढ़ रहे बोझ का आलम ये है कि कई ऑफिसेस का किराया तक नहीं भरा गया है. मकान मालिक नोटिस भेज रहे हैं. ट्विटर के कर्मचारियों को ऑफिस खाली करने के लिए कहा जा रहा है.

वहीं, 16 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले मस्क दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं. संपत्ति गंवाने के मामले में उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड जापानी टेक निवेशक मासायोशी सन के नाम था.

 

Also Read: GoMechanic Layoff: एक झटके में बाहर हुआ कंपनी का 70% स्टाफ, पोस्ट के जरिए को-फाउंडर ने बताई वजह