एलन मस्क का इशारा, ब्लू टिक के लिए हर महीने खर्च करने होंगे इतने डॉलर
एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से कई बदलाव किये जा रहे हैं. बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक चर्चा तेजी से चल रही है कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 1600 रुपये का चार्ज देना होगा. इन चर्चाओं को लेकर खुद एलन मस्क ने इशारा किया है. उन्होंने बताया कि यूजर्स को कितने रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
दरअसल, स्टीफेन किंग नाम के ट्विटर यूजर ने ब्लू टिक को लेकर 31 अक्टूबर को ट्वीट किया था, जिसका एलन मस्क ने जवाब दिया. स्टीफन ने ट्वीट में लिखा ‘मेरा ब्लू टिक रखने के लिए 20 डॉलर प्रति माह? भाड़ में जाओ, उन्हें मुझे भुगतान करना चाहिए. अगर यह सच होता है तो एनरॉन की तरह मैं भी चला जाऊंगा.’
स्टीफेन किंग के ट्वीट पर एलन मस्क ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा ‘हमें भी अपने बिल भरने होते हैं. ट्विटर सिर्फ एडवर्टाइजर्स के भरोसे नहीं चल सकता है. 8 डॉलर की राशि ठीक है?’
We need to pay the bills somehow! Twitter cannot rely entirely on advertisers. How about $8?
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
8 डॉलर का जिक्र करके एलन मस्क ने संकेत दे दिया है कि ब्लू टिक के लिए यूजर को हर महीने 8 डॉलर यानी करीब साढ़े 600 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
ब्लू टिक को लेकर चल रही अटकलों पर कू ऐप के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्णन ने कहा ‘वेरिफिकेशन बैज के लिए कू हर महीने 1600 रुपये नहीं चार्ज करेगा.’ उन्होंने कू ऐप पर स्विच करने की भी अपील की. बता दें कू ऐप भी ट्विटर की ही तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत कुछ साल पहले ही की गई थी.
Also Read: पराग की छुट्टी, एलन मस्क बने ट्विटर के नये मालिक, जानिए भारतीय CEO की कहानी