एलन मस्क ने ट्विटर पर PM Modi को किया फॉलो
दुनिया के सबसे अमीर और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया है. एलन दुनियाभर में महज 195 लोगों को ही फॉलो किया है. बरहाल इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद ट्वीट करके दी. वहीं इसके साथ अब प्रधानमंत्री के ट्विटर हेंडल पर 87 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है.
पीएम मोदी इस सोशल साइट पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. वहीं, हाल ही में एलन मस्क के अब सबसे ज्यादा फॉलोअर्स होने की खबर सामने आई थी. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति ने ये कामयाबी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और गायक जस्टिन बीबर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर हासिल की है. अब ट्विटर पर एलन मस्क के पास 13.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. बराक ओबामा 2020 से ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट में टॉप पर थे.
Elon Musk is now following Narendra Modi (@narendramodi)
— ELON ALERTS (@elon_alerts) April 10, 2023
जब से एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री को फॉलो किया है, यूजर्स नए-नए कयास लगा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि मस्क भारत में जल्द ही टेस्ला की कारें ला सकते हैं. इसीलिए उन्होंने पीएम मोदी को फॉलो किया है. हालांकि इस बारे में कुछ ऑफिशियल नहीं है.
Factory in India … 💯
— Red Fox Ryder (@redfoxryder) April 10, 2023
मौजूदा समय में एलन के पास सबसे ज्यादा फॉलोअर्स…
हाल में एलन मस्क, बराक ओबामा को पीछे छोड़ते हुए ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बन गए हैं. मौजूदा समय में उन्हें 134.3 मिलियन यूजर फॉलो करते हैं. वहीं बराक ओबामा के पास 133.04 मिलियन फॉलोवर हैं.
एलन कर चुकें हैं कई बदलाव…
बता दें एलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर देकर ट्विटर को खरीदा है. इसके बाद से कंपनी और प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों में कंपनी के पुराने CEO पराग अग्रवाल को हटाया जाना भी शामिल है. इसके अलावा कुछ दिन पहले मस्क ने ट्विटर के लोगो Doge से बदल दिया था. हालांकि महज 4 दिनों में ही ब्लू बर्ड ने वापसी कर ली. अब ट्विटर का लोगो पहले की तरह ही है.
Also Read: ट्विटर की उडी चिड़िया आई वापस, कुत्ता हुआ पेज से गायब