एलन मस्क का भी EVM से उठा भरोसा, कह दी ये बड़ी बात

0

विश्व के सबसे अमीर इंसानों में से एक स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को भी ईवीएम पर भरोसा नहीं है, यही वजह है कि, एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीते शनिवार को मस्क ने ईवीएम को हटाने की मांग करते हुए कहा है कि, इसे मशीनों या AI की मदद से हैक किया जा सकता है. यह बयान उन्होने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से दिया है. एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी यूनियर की एक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि, ”हमें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर देना चाहिए. इंसान और AI की मदद से हैक होने की खतरा है, यह भले ही कम है, लेकिन फिर भी ज्यादा है. ”

ईवीएम में धोखाधड़ी को लेकर लिखी ये बात

रॉबर्ट एफ कैनेडी ने अपने पोस्ट के शुरू में प्यूर्टो रिको में चुनावों के दौरान EVM में हुई गड़बड़ियों के बारे में लिखा था. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी यूनियर ने एसोसिएटेड प्रेस का हवाला देते हुए एक लेख में कहा कि, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के कारण प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में कई कमियां सामने आई हैं. पेपर ट्रेल ने इस समस्या को हल किया और वोटों की संख्या को सही किया. चुनावों में हैकिंग का भय अपने लेख में उन्होंने कहा कि, उन क्षेत्रों में क्या होगा जहां कोई पेपर ट्रेल नहीं है? अमेरिकी नागरिकों को यह पता करना होगा कि उनके सभी वोट गिने गए थे. उन्होंने आगे कहा कि चुनावों को हैक नहीं किया जा सकता है. चुनावों में इलेक्ट्रोनिक दखल अंदाजी को बचाने के लिए हमें बैलेट पेपर की तरफ लौटना होगा.

Also Read: इस देश में बैन हो रहा एक्स, जाने क्या है वजह ?

चुनाव आयोग लेगा बड़ा एक्शन

प्यूर्टो रिकान चुनाव आयोग ने कहा कि, वोटिंग के बाद मतदान में कमी के बाद वह अमेरिकी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग कंपनी के साथ अपने समझौते पर पुनर्विचार कर रहा है. इंटरव्यू में जेसिका पाडिला रिवेरा प्यूर्टो रिकान पोल बॉडी की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा कि, यह समस्या एक सॉफ्टवेयर में कमी की वजह से सामने आई है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More