बस आधे घंटे में कैंसर को दें मात

0

आइआइटी मुंबई और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई की संयुक्त रिसर्च टीम ने ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे बिना किसी ऑपरेशन सिर्फ आधे घंटे में कैंसर को खत्म किया जा सकेगा। इस पर क्लीनिकल ट्रॉयल जल्द शुरू होगा।बिना किसी ऑपरेशन के महज आधे घंटे में कैंसर को खत्म किया जा सकेगा।

also read : ‘पाकिस्तान ने दी भारत’ को… ये चेतावनी

अब भी समुचित इलाज संभव नहीं हो सका है

भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित इस तकनीक को कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मील का पत्थर आंका जा रहा है। आइआइटी मुंबई और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई की संयुक्त रिसर्च टीम ने यह सफलता अर्जित की है। क्लीनिकल परीक्षण के बाद इसे प्रयोग में लाया जा सकेगा। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का अब भी समुचित इलाज संभव नहीं हो सका है।

also read : आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई

क्लीनिकल ट्रॉयल जल्द शुरू होगा

अधिकांश मामलों में मरीज की मौत हो जाती है। इलाज का महंगा खर्च भी इस बीमारी पर विजय पाने के रास्ते में बड़ी बाधा है। लेकिन नई तकनीक से ओरल, सर्वाइकल, ब्रेस्ट कैंसर व कई प्रकार के ट्यूमर को आसानी से खत्म किया जा सकेगा। इस शोध के परिणाम ने चिकित्सा जगत को उम्मीद की नई रोशनी दी है। इस पर क्लीनिकल ट्रॉयल जल्द शुरू होगा।

also read : प्रधानमंत्री योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 13 लाख ऋण मंजूर

अवरक्त प्रकाश की सहायता से ठीक किया जा सकता है

इलाहाबाद के रहने वाले आइआइटी मुंबई के रिसर्च स्कॉलर दीपक सिंह चौहान भी इस शोध का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि गोल्ड पॉलिमर नैनो पार्टिकल्स और नियर इंफ्रारेड लाइट (अवरक्त प्रकाश)की मदद से आधे घंटे में कैंसर सेल को खत्म किया जा सकेगा। इस तकनीकी के जरिये मुंह, स्तन, ग्रीवा के कैंसर, अन्य ट्यूमर, मेलानोमा और कोलन कैंसर को गोल्ड बहुलक नैनोकणों तथा अवरक्त प्रकाश की सहायता से ठीक किया जा सकता है।

also read : अब इंस्टाग्राम स्टोरी को सीधे फेसबुक पर करें पोस्ट

आणविक फंक्शनल इमेजिंग लैब के डॉ. अभिजीत डे ने किया है

यह एक तरह की फोटोथर्मल थैरेपी है। इसके लिए हाइब्रिड पॉलीमर-गोल्ड नैनोकण तैयार किए गए हैं। इस शोध को अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल रॉयल सोसायटी ऑफ केमेस्ट्री ने 12 सितंबर 2017 को प्रकाशित किया है। चूहों पर शुरुआती अध्ययन में भी आशाजनक परिणाम दिखे हैं। अब इसका ट्रायल मनुष्यों पर किया जाएगा। रिसर्च टीम का नेतृत्व आइआइटी मुंबई में बायोसाइंसेज एंड बायोइंजीनियरिंग विभाग के प्रो. रोहित श्रीवास्तव और टाटा मेमोरियल सेंटर में आणविक फंक्शनल इमेजिंग लैब के डॉ. अभिजीत डे ने किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More