चुनाव का आगाज, पीएम मोदी देंगे योजनाओं की सौगात…
42000 करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे
आजमगढ़: देश में लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV ) तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है. इसी क्रम में भाजपा ( BJP ) अपनी अंतिम तैयारिओं पर जोर दे रही है. इसी बीच पीएम मोदी ( PM MODI ) आज जनपद आजमगढ़ ( AZAMGARH ) में रहेंगे और 42000 करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
इन योजनाओं की देंगे सौगात-
बता दें कि पीएम मोदी आज आजमगढ़ से प्रदेश में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगें, कहा जा रहा है कि पीएम की इन योजनाओं के बाद पूर्वांचल में विकास की रफ़्तार तेज होगी. सड़क, शिक्षा और उड्डयन से जुड़ी परियोजनाएं आजमगढ़ के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेंगी. करीब पांच साल के बाद एक बार फिर आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. आजमगढ़ से ही वह देश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.
एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन-
बता दें कि पीएम मोदी,आजमगढ़ से 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी पुणे, कोल्हापुर, ग्वालियर, जबलपुर, दिल्ली, लखनऊ, अलीगढ़, आज़मगढ़, चित्रकूट, मोरादाबाद, श्रावस्ती और आदमपुर एयरपोर्ट के 12 नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कडप्पा, हुबली और बेलगावी हवाई अड्डों के तीन नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला भी रखेंगे.
जौनपुर में ट्रक कार की टक्कर , 6 की मौत,3 जख्मी
लाइट हाउस प्रोजेक्ट
गौरतलब है कि इस दौरान पीएम मोदी लखनऊ और रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (LHP) का भी उद्घाटन करेंगे, जिसके तहत आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 2,000 से ज्यादा किफायती फ्लैट बनाए गए हैं. पीएम रामपुर-रुद्रपुर के पश्चिमी हिस्से के चार लेन मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे. वह प्रयागराज, जौनपुर और इटावा में कई सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे.