चुनाव खत्म, करिए सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन-7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का हो रहा संचालन
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया. अब मतगणना की बारी है. ऐसे में अब गर्मियों की छुट्टी पर सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का कार्यक्रम बना सकते हैं. रेलवे ने यह सुविधा प्रदान की है. पैकेज में ही रेल यात्रा से लेकर रहने, खाने व स्थानीय सफर का खर्च भी शामिल है.
Also Read : गर्मी के कारण बदली बीएचयू के सेमेस्टर एक्जाम की टाईमिंग
इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन यात्रा का संचालन कर रहा है. इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे.
मिलेगा नाश्ता और शाकाहारी भोजन
-श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं. 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें).
-गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सिवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर, बीना स्टेशन से चढ़़ व उतर सकते हैं.
-यात्रा तिथिः 26 जून 08 जुलाई तक 12 रात व 13 दिन.
-सुविधाएंः इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी व स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी व नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है.
-इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 24300 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 22850 रुपये है. स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल व ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था.
-स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 40600 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 38900 रुपये हैं. 03 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है.
कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53800 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 51730 रुपये है. 02 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था.
-इसमें एलटीसी व ईएमआई 1178 रुपये प्रतिमाह की सुविधा भी उपलब्घ है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.
-इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.