Election Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज हो रहे मतदान

देश के 13 राज्यों की 89 सीटों पर होगा भाग्य का फैसला

0

Election Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है, इसमें 13 राज्यों की 89 सीटें शामिल हैं. इसके साथ ही चुनावी रण में उतरे 1202 प्रत्याशियों की तकदीर आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. 7 मई को तीसरे चरण का मतदान किया जाएगा. 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा. पहले चरण के चुनाव में मतदाता कई राजनीतिक दिग्गजों का चुनावी भाग्य निर्धारित किया है.

आज इन राज्यों में होगा मतदान

चुनाव आयोग ने बताया कि, असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, मध्य प्रदेश की सात, महाराष्ट्र की आठ, मणिपुर की एक, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की एक, उत्तर प्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की तीन और जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा केरल और राजस्थान की सभी सीटों पर भी चुनाव होंगे.

1202 प्रत्याशियों की किस्मत होगी दर्ज

चुनाव आयोग ने बताया कि, 1202 उम्मीदवारों में से 1098 मेल, 102 फीमेल और दो थर्ड जेंडर हैं. इन सभी की चुनावी किस्मत का फैसला 15.88 करोड़ मतदाता के हाथ में है. अधिकारियों का कहना है कि, दूसरे फेज में चार हजार पोलिंग स्टेशन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों से संचालित होंगे. यहां महिलाएं सब चुनाव अधिकारी और सुरक्षा निगरानी में तैनात सभी सुरक्षाकर्मी होंगी, इसी तरह दिव्यांग पोलिंग कर्मचारियों को 640 पोलिंग स्टेशन की बागडोर दी गई है.

दूसरे चरण की तैयारियां

1202 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
16 करोड़ करीब वोटर हैं इस फेज में
2 लाख करीब पोलिंग स्टेशन
4100 मॉडल पोलिंग स्टेशन
35 लाख वोटर 18 साल के होने पर पहली बार वोट डालेंगे
42,226 वोटर 100 साल या इससे अधिक की उम्र वाले

Also Read: Horoscope 26 April 2024: मेष मिथुन और मकर राशि के जातकों को मिलेगा शुक्रादित्य योग का लाभ

ऐसे बढेगा वोटिंग की दर ?

चुनाव आयोग ने पहले चरण में मतदान की कमी से चिंतित होकर दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान में पूरी कोशिश की है कि वोटिंग कम न हो. इसके लिए भी कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया है कि, बढ़ती गर्मी को देखते हुए वोट डालने आने वाले मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं होगी.

आयोग इस बार पूरी कोशिश करेगा कि मतदान पहले चरण की तरह कम न हो. हालाँकि, मतदान की कमी को गर्मी का कारण बताने वाले आयोग के दावों पर एक्सपर्ट का कहना है कि, लोकसभा चुनावों के दौरान तो हर बार गर्मी होती है. ऐसे में गर्मी ही मतदान की कमी का कारण नहीं हो सकती है. इसके बावजूद, आयोग 2019 के मुकाबले दूसरे फेज में मतदान का प्रतिशत कम नहीं करने की पूरी कोशिश कर रहा है. इसके लिए कुछ पोलिंग स्टेशनों पर मतदान की अवधि भी बढ़ा दी गई है.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More