EC से पहले मालवीय ने बता दी थी वोटिंग की तारीख, मचा बवाल

0

चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। लेकिन चुनाव आयोग से पहले ही तारीखें सार्वजनिक हो चुकी थीं। बीजेपी के आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने 12 घंटे पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी। इसके बाद आज जब चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तो उस वक्त भी आयोग से पहले ही अमित मालवीय ने चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी।

26 मार्च को रात 10.38 मिनट पर ही कर दिया था

कर्नाटक चुनाव तारीखों को लेकर अमित मालवीय के दो ट्वीट सामने आए हैं। मालवीय ने इस संबंध में पहला ट्वीट 26 मार्च को रात 10.38 मिनट पर ही कर दिया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि कर्नाटक में 12 मई 2018 को वोटिंग होगी और 18 मई 2018 को काउंटिंग होगी। इसके बाद आज सुबह 11 बजे दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई।

also read : रूस के खिलाफ एक हुए US और ब्रिटेन समेत 18 देश

चुनाव आयुक्त ओपी रावत सिलसिलेवार तरीके से चुनावों के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्हें अब तक तारीखों की घोषणा नहीं की थी, कि इसी बीच 11 बजकर 8 मिनट पर अमित मालवीय ने रात वाला ट्वीट ही फिर से कर दिया। अमित ने जिस वक्त ये ट्वीट किया, उस वक्त दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत चुनाव के बारे में बता ही रहे थे, उन्होंने न ही मतदान की तारीख बताई थी और न ही मतगणना की तारीख की घोषणा की थी, बावजूद इसके अमित मालवीय ने ट्वीट कर चुनाव तारीख की घोषणा कर डाली। हालांकि, अमित के ट्वीट करने के बाद ही उस पर सवाल उठने लगे। सोशल मीडिया पर ही लोग रिएक्ट करने और अमित मालवीय से पूछने लगे।

मालवीय के ट्विटर अकाउंट पर फिलहाल नहीं है

जिसके बाद अमित मालवीय ने कुछ मिनटों में ही अपना ट्वीट कर डाला। इतना ही नहीं, रात को किया गया ट्वीट भी अमित मालवीय के ट्विटर अकाउंट पर फिलहाल नहीं है। जैसे ही अमित मालवीय ने ट्वीट किया, उसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने चुनाव आयुक्त से सवाल पूछ लिया की अभी तक आपने घोषणा नहीं की है, लेकिन बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज ने चुनाव की तारीख बता दी है।

15 मई को वोटों की गिनती होगी

इस पर चनाव आयुक्त ने कहा कि यह गंभीर मामला है और हम इसकी जांच करेंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक में 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को वोटों की गिनती होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जिसके बाद 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More