नतीजों से एक दिन पहले चुनाव आयोग करेंगा प्रेस कॉफ्रेंस, जाने क्यों ?
1 जून को अंतिम चरण के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव मतदान खत्म हो गया, अब इंतजार है तो परिणामों का वो भी 4 जून को घोषित होने वाले हैं. लेकिन परिणामों से एक दिन पहले यानी आज 3 जून को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई है. चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जो मेगा काउंटिंग से पहले होगा. लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए हैं, इन मतदानों की शुरूआत 19 अप्रैल हुई थी और 1 जून को सातवें चरण के साथ मतदान संपन्न हुए है.
मतदान समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. निर्वाचन आयोग ने मीडिया को भेजे गए एक आमंत्रण में कहा, लोकसभा चुनाव 2024 पर निर्वाचन आयोग द्वारा संवाददाता सम्मेलन.’ पिछले लोकसभा चुनाव तक उप चुनाव आयुक्त हर चरण के मतदान के बाद मीडिया को ब्रीफिंग देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
कांग्रेस नेता से चुनाव आयोग ने मांग सबूत
बीते एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि, चार जून को आने वाले परिणाम से पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने 150 जिलों के अधिकारियों से फोन पर बात कर ली है. इस आरोप को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता से इस दावे का सबूत मांगा था और कहा था कि, शाम 7 बजे तक वे चुनाव आयोग के सामने विवरण प्रस्तुत करें.
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने की चुनाव आयोग से बात
रविवार को विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से कहा कि, डाक मत पत्रों की गिनती करके चार जून को EVM के नतीजों से पहले परिणाम घोषित किए जाएं. उन्होंने यह भी जोर दिया कि निर्वाचन आयोग को मतगणना प्रक्रिया पर स्पष्ट निर्देश देना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए. कल निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से विपक्ष के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी.
इस दौरान कांग्रेस नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि, ”नेताओं ने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि उसके खुद के दिशानिर्देशों को लागू किया जाए, जिनमें EVM की ‘कंट्रोल यूनिट’ को सीसीटीवी निगरानी वाले कॉरीडोर से होकर ले जाना और ‘कंट्रोल यूनिट’ की मौजूदा तारीख, समय ‘डिस्प्ले’ का सत्यापन सुनिश्चित करना शामिल है. उन्होंने कहा, ‘यह सत्यापन महत्वपूर्ण है क्योंकि जब तक ऐसा नहीं किया जाता, इसकी कोई प्रामाणिकता नहीं है कि यह वही कंट्रोल यूनिट है जो मतदान केंद्र से आई थी और उसे बदला नहीं गया है.”
Also Read: Horoscope 3 june 2024: सोमवार को इन राशियों पर बरसेगी भोले की कृपा
इसके आगे येचुरी ने कहा है कि,‘ईवीएम को सील करने के समय उस पर लगाई जाने वाली पर्ची एवं टैग को सत्यापन के लिए सभी मतगणना एजेंट को दिखाया जाना चाहिए. नतीजों के लिए बटन दबाने के बाद, मतदान की तारीख की फिर से पुष्टि नहीं हो- सुनिश्चित किया जाए.’ विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को मतगणना प्रक्रिया पर नज़र रखने के लिए अपने-अपने एजेंट से कहा है, साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि फॉर्म 17सी उनके साथ साझा किया जाए. फॉर्म 17सी में प्रत्येक मतदान केंद्र पर पड़े मतों का विवरण होता है.