चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को भेजा नोटिस, 10 नवंबर तक पेश करें सबूत
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक नोटिस जारी कर दिया. चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव से यूपी में हर विधानसभा सीट पर मतदाता सूची से यादव और मुस्लिम समुदाय के लगभग 20 हजार मतदाताओं को कम करने के आरोप को प्रमाणित करने के लिए सबूत पेश करने के लिए कहा है. अखिलेश यादव को 10 नवंबर तक सबूत पेश करने के लिए कहा गया है.
ECI has asked that SP chief Akhilesh Yadav to furnish details to the Commission by 10th November 2022, so that necessary action can be taken. Yadav has been asked to submit Assembly-wise data of deletions of such magnitude.
— ANI (@ANI) October 27, 2022
विधानसभा चुनाव के वक्त राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव आयोग ने बीजेपी और उसके पन्ना प्रमुखों के निर्देश पर लगभग हर विधानसभा सीट पर यादवों और मुसलमानों के वोटों को जानबूझकर 20 हजार तक कम कर दिया. मैं पहले भी कह चुका हूं मैं इसे फिर से कहूंगा कि अगर जांच होती है तो पता चलेगा कि हमारे 20 हजार वोट खारिज कर दिए गए और कई लोगों के नाम हटा दिए गए. कुछ लोगों को एक बूथ से दूसरे बूथ पर ट्रांसफर कर दिया गया.