Election 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच दो राज्यों में जारी है मतदान

मिजोरम और छत्तीसगढ़ में पहले चरण का हो रहा चुनाव

0

# मिजोरम और छत्तीसगढ़ में पहले चरण का हो रहा चुनाव

# देश के पांच राज्यों में होना है विधानसभा का चुनाव

 

Election 2023 :देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मिजोरम और छत्तीसगढ़ में मतदान जारी है. दोनों ही राज्यों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए कुल 8.57 लाख मतदाता आज प्रदेश के 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.आपको बता दें की इस बार मजोरम चुनाव में 18 महिला उम्मीदवार भी मैदान में है. वहीँ दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इनमे से कई सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है जो बक्सर में आती है.

छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर मतदान जारी….

छत्तीसगढ़ की 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक चलेगा. वही, बची हुई 10 सीटों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. आपको बता दें की इन 20 सीटों में 19 सीटें अभी कांग्रेस के कब्जे में है.

Mizoram Elections 2023 Live- मिजोरम की सभी 40 सीटों पर चल रहा मतदान, CM जोरमथांगा ने डाला वोट

मजोरम की 23 सीटों पर लड़ रही BJP

आपको बता दें की मजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 40 सीटों पर 23 में भाजपा चुनाव लड़ रही है.राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, MNF और जेडपीएम के बीच है. इतना ही नहीं पहली बार आम आदमी पार्टी भी यहाँ चुनाव लड़ रही है जिसमे उनके चार उम्मीदवार मैदान में है.

सीएम ज़ोरमथांगा का कहना है कि अगर मिजोरम में यूसीसी लागू हुआ तो एमएनएफ अब बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगा

सीएम जोरमथांगा का बयान…

सीएम जोरमथांगा ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से वार्ता में कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी सत्ता विरोधी पार्टी को मात देने और सत्ता बरकरार रखेगी उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि हम फिर से सरकार बनाने जा रहे है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More