बुजुर्ग किसान के जीवन संघर्ष पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑस्कर के लिये नामित
उत्तराखंड के किसान विद्यादत्त के जीवन संघर्ष पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘मोतीबाग’ को आस्कर पुरस्कारों के लिये नामित किया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज यहां यह जानकारी देते हुए डाक्यूमेंट्री फिल्म के निर्देशक निर्मल चंद्र डंडरियाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने इस फिल्म के आस्कर अवार्ड के लिये नामित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवाओं को अपने गांव में रहकर सेवा करने की प्रेरणा देने के साथ ही वहां से पलायन रोकने की दिशा में भी सहायक होगी।
किसान के जीवन पर बनी फिल्म-
यह फिल्म प्रदेश के सुदूर पहाड़ी जिले पौड़ी गढ़वाल के किसान विद्यादत्त के जीवन संघर्ष पर बनी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पारम्परिक व्यवसाय कृषि तथा पशुपालन रहा है तथा इन क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनायें सचालित की जा रही हैं।
उन्होंने युवा किसानों से योजनाओं का लाभ लेकर कृषि एवं उद्यान को आर्थिकी का प्रभावी संसाधन बनाने तथा पलायन रोकने में अहम भूमिका निभाने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें: यह तस्वीर बनी ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो’, फोटोग्राफर बोला – उनकी आंखों में डर देखा था
यह भी पढ़ें: जब चोरी हो गई थी चार्ली चैपलिन की लाश