मुख्यमंत्री जी… स्कूल मार्ग में सड़क नही है, हेलीकॉप्टर दे दीजिए
स्कूल जाने के लिए सड़क ना होने पर इससे होने वाली परेशानी से नाराज मथुरा की एक आठवीं की छात्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सड़क बनवाने की मांग की है। छात्रा ने लिखा है कि एक ओर तो आप बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ बहुत ध्यान दे रहे हैं वहीं मेरी जैसी दर्जनों बेटियां गांव से स्कूल जाने के लिए रास्ता ना होने के कारण पढ़ने नहीं जा पा रही हैं।
हमारा शिक्षा को अधिकार प्रदान किया जाए
इस पत्र में छात्रा ने लिखा है कि जब तक सड़क नहीं बनती है जब तक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जाए या स्टीमर चलवाया जाए और हमें हमारा शिक्षा को अधिकार प्रदान किया जाए।
Also Read : पुलिस ने 15 किलो सोने की तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता को दबोचा
छात्रा द्वारा सीएम योगी को लिखे गए पत्र पर ग्राम प्रधान ने भी अपनी स्वीकृति जाहिर की है। अब गांव के लोगों को उम्मीद है कि छात्रा द्वारा लिखे गए पत्र पर मुख्यमंत्री योगी कोई एक्शन लेंगे और गांव की सड़क बन जाएगी।
कई साल से पक्की सड़क का इंतजार
मथुरा के मांट तहसील के नौहझील ब्लॉक की ग्राम पंचायत भूरेका का एक गांव मरहला है, जो हसनपुर से करीब ढाई से तीन किलोमीटर दूर है। मरहला गांव में केवल एक प्राथमिक विद्यालय है और जूनियर से लेकर उच्च शिक्षा के लिए गांव के बच्चों को पड़ोस के गांव हसनपुर जाना पड़ता है लेकिन मरहला से हसनपुर तक जाने के लिए सालों से कोई पक्की सड़क नहीं बनी।
बच्चे दूसरे गांव में पढ़ने के लिए जाने को मजबूर है
स्थिति यह है कि एक कच्चा रास्ता है जिसमें बरसात के मौसम में पानी भर गया है और कहीं-कहीं तो रास्ते को ही काटकर किसानों ने अपने खेतों में मिला लिया है लिहाजा पानी और पगडंडी पर चलकर गांव के बच्चे दूसरे गांव में पढ़ने के लिए जाने को मजबूर है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)