राजस्थान : मवेशी ले जा रहे अफसरों पर हमला, 8 गिरफ्तार
राजस्थान के बाड़मेर जिले में कानूनी रूप से गायों को ले जा रहे तमिलनाडु के अधिकारियों पर हमला करने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
घटना रविवार रात की है, जब 250 गौ रक्षकों ने मवेशियों को तमिलनाडु ले जा रहे ट्रकों पर हमला कर दिया और पथराव किया। हमले में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है। पांच ट्रकों में 50 से अधिक गायों और 30 बछड़ों को ले जाया जा रहा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को मीडिया को बताया, “हमने 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।” उन्होंने कहा, “अपनी जिम्मेदारी पूरी न करने को लेकर सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।”
Also read : RBI ने 500 रुपये के नये नोट किये जारी, जानें पूरी खबर…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 250 से अधिक लोगों की भीड़ ने ट्रकों में सवार लोगों के साथ मारपीट की और एक ट्रक में आग लगाने की कोशिश की।
पुलिसकर्मियों को ट्रक चालकों और क्लीनरों के साथ ही अन्य वाहनों में सवार तमिलनाडु के अधिकारियों को बचाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)