यूपी में आठ आईपीएस और 12 आईएएस के तबादले

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक्शन में योगी सरकार

0

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद यूपी में तबादलों का दौर जारी है. अभी आठ आईपीएस बदलने के बाद मंगलवार को 12 आईएएस अधिकारियों को बदलने का आदेश जारी हो गया है.

Also Read: वाराणसीः जून के अंत तक तैयार हो जाएगा रामनगर का शास्त्री घाट 

तबादलों के इस दौर मे ंसीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह को मुरादाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है. चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आंनद को सीतापुर भेजा दिया गया. बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर खीरी का डीएम बनाया गया है. आयुष विभाग में विशेष सचिव नागेंद्र प्रताप को बांदा का डीएम बना दिया गया है. कानपुर के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा को चित्रकूट का जिलाधिकारी और स्टांप विभाग के विशेष सचिव रवीश गुप्ता को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है. सर्वशिक्षा अभियान के निदेशक मधुसूदन हुल्गी को कौशांबी का जिलाधिकारी और संभल के जिलाधिकारी मनीष बंसल अब सहारनपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. इसके अलावा नगर विकास विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र पेन्सिया को संभल का जिलाधिकारी और सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार को हाथरस का जिलाधिकारी बनाया गया. इसी के साथ ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेघा रूपम को कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है.

आईपीएस के तबादले

भारतीय पुलिस सेवा में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा अब मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद हेमराज मीना अब पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ रोहित सिंह सजवान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अब मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , अनिल कुमार द्वितीय पुलिस अधीक्षक चंदौली अब, प्रतापगढ़, और पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा आदित्य लांग्हे चंदौली की जिम्मेदारी संभालेंगे. राजेन्द्र पैसिया संभल के नए जिलाधिकारी बनाए गए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More