राजस्थान के बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा(Robert Vadra) की एक जमीन पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपना बोर्ड लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने पहले ही इस जमीन को सीज कर दिया था। वहीं जिस इलाके में जमीन स्थित है, उसके सरपंच का दावा है कि जमीन उनकी है और इसे गलत तरीके से कब्जा कर लिया गया है।
गांव के सरपंच ने जमीन हड़पने का लगाया आरोप
गांव के सरपंच माघाराम मरोठिया ने कहा, ‘यह जमीन मेरी है और इस पर रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगी जयप्रकाश बगरवारा ने फर्जी डॉक्युमेंट्स के आधार पर कब्जा कर लिया। जब प्रवर्तन निदेशालय ने यह बोर्ड लगाया तो मैं मौके पर मौजूद नहीं था।’
Also Read : कर्नाटक चुनाव : कभी चाय बेचने वाला ये उम्मीदवार आज है 339 करोड़ का मालिक
ईडी ने लगाया बोर्ड
इस बोर्ड पर भी जयप्रकाश का ही नाम दर्ज किया गया है। नोटिस में प्रवर्तन निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि इस जमीन पर अवैध प्रवेश वर्जित है। सरपंच ने जमीन पर अपना हक बताते हुए यह भी कहा है कि वह ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। बता दें कि इससे पहले ईडी ने जमीन घोटाले के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। ईडी की इस कार्रवाई के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।