ED ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर, जन जन की यही आवाज, राहुल-प्रिंयका अबकी बार
ईडी के दफ्तर के बाहर राबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस पोस्टर में लिखा है कि कट्टर सोच नहीं युवा जोश। इतना ही नहीं साथ में ये भी लिखा है कि जन जन की यही आवाज , राहुल जी प्रिंयका जी अबकी बार।
बता दें कि आज यानि के मंगलवार को राबर्ट वाड्रा से फिर पूछताछ हो सकती है। पूछताछ के लिए जयपुर पहुंच सकते हैं। राजस्थान के बीकानेर मनी लॉन्ड्रिंग केस के संबंध में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन से ईडी आज फिर पूछताछ कर सकता है। पूछताछ के लिए वाड्रा जयपुर में हैं। उधर, ईडी के ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन पोस्टरों में रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तस्वीर है।इस पर लिखा है-कट्टर सोच नहीं, युवा जोश।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी ट्रांजेक्शन के जरिए विदेश में संपत्ति खरीदने के आरोपी रॉबर्ट वाड्रा आज चौथी बार ईडी के सामने पेश होंगे। वाड्रा आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हाजिर होंगे जहां एजेंसी उनसे बीकानेर में कथित जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में उनसे पूछताछ करेगी। इसके अलावा दुबई में आलीशान विला को लेकर अब उनसे सघन पूछताछ हो सकती है।
दुबई में विला को लेकर होगी पूछताछ
सूत्रों का कहना है, लंदन में 12 अलर्टन हाउस में 26 करोड़ के फ्लैट के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। अब दुबई के E-74 जुमैराह में 14 करोड़ की कीमत के विला के संबंध में उनसे पूछताछ की जाएगी। ईडी वॉड्रा से इस संपत्ति खरीद में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ कर सकती है।
स्काईलाइट इनवेस्टमेंट में बहुत बड़े अमाउंट में कैश जमा करने को लेकर भी वाड्रा से पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले निदेशालय ने विदेश में संपत्ति खरीद में कथित धन शोधन में अपनी जांच के संबंध में नई दिल्ली में वाड्रा से पूछताछ की थी। सोमवार शाम को प्रियंका गांधी भी पति रॉबर्ट वाड्रा से मिलने के लिए जयपुर पहुंची थीं। वह लखनऊ में रोड शो खत्म करने के बाद अचानक विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गई थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)