दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके (tremors) महसूस किए गए हैं। बुधवार शाम करीब 4.16 बजे अचानक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसके बाद लोग घर-दफ्तरों से बाहर आ गए। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र काबुल से 182 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश रहा जिसकी इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 आंकी गई।
Also Read : बेखौफ बदमाशों ने की BJP नेता की गोली मारकर हत्या
मिल रही जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेकिन किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कश्मीर क्षेत्र में इसकी तीव्रता 4.8 थी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और पंजाब में झटके महसूस किए गए। हिमाचल के कुल्लू-मनाली में भी लोग सड़कों पर बाहर आ गए। भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों और इमारतों से निकलकर बाहर पार्क और मैदान की ओर भागते नजर आए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)