बीकानेर के शहरी और ग्रामीण इलाके में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई।
सुबह 10.36 बजे जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में धरती कांपी तो घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि रविवार होने के कारण सरकारी व अन्य कार्यालय बंद थे। भूकंप के कारण जान माल के किसी नुकसान का समाचार नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 आंकी गई और इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर रहा। जिले के खाजूवाला, छतरगढ़, सतासर, मोतीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राज्यपाल ने किया ट्वीट-
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस मामले में एक ट्वीट किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज ने लिखा, ‘बीकानेर में 4.5 तीव्रता के भूकंप की जानकारी मिली संबंधित अधिकारियों से बात करके स्थिति की जानकारी कर रहा हूं, प्रार्थना है कोई क्षति ना हुई हो।’
बताया जा रहा है कि जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र रहा।
यह भी पढ़ें: जज साहब यमराज को दें आदेश, मृतक दोषियों को भेजें वापस
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आया था भूकंप, अब दिख रहा नुकसान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)