मरावी को पांच महीने की घेराबंदी के बाद किया मुक्त घोषित
फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने मंगलवार को पांच महीने लंबी घेराबंदी के बाद संघर्ष-प्रभावित शहर मरावी को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध आतंकवादियों के चंगुल से मुक्त घोषित किया। मीडिया ने दुतेर्ते के हवाले से बताया, “मैं मरावी की मुक्ति की घोषणा करता हूं।”
also read : Diwali offer : Paytm मॉल पर दोपहिया वाहन बुकिंग पर ईनाम
उमर मॉते को मार गिराया जिसके बाद दुर्तेते ने यह घोषणा की
सेना ने दक्षिण पूर्व एशिया में आईएस के स्वघोषित अमीर और दक्षिणी फिलीपींस में इस्लामवादी विद्रोहियों के नेता इस्नीलोन हैपिलोन और उमर मॉते को मार गिराया जिसके बाद दुर्तेते ने यह घोषणा की।
ALSO READ : BIG NEWS : राम की मूर्ति के लिए चांदी के तीर देंगे मुस्लिम
आतंकवादियों और 162 सरकारी सुरक्षा बलों की मौत हुई
फिलीपींस के सशस्त्र बलों (एएफपी) के जनरल एडुआडरे अनो के अनुसार, “जिहादी चरमपंथियों ने 23 मई को मुस्लिम बहुल शहर पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद करीब 150 दिनों तक चली लड़ाई में 800 आतंकवादियों और 162 सरकारी सुरक्षा बलों की मौत हुई।”
also read : कोई भी GST के विरोध में नहीं है : PM मोदी’’
आतंकवादियों द्वारा लगाई गई आग के कारण उनके घर मलबे में बदल गए
अनो ने कहा, “लड़ाई के दौरान 1,700 बंधकों को बचाया गया जिनमें से 20 को सोमवार को बचाया गया।”.
हिंसा के कारण 350,000 से अधिक निवासियों को शहर और आसपास के इलाकों से भागने को मजबूर होना पड़ा। हिंसा के दौरान हुए हवाई हमलों और आतंकवादियों द्वारा लगाई गई आग के कारण उनके घर मलबे में बदल गए।
ALSO READ : OMG : ये सरकार बांटेगी सोने की बिस्किट !
साल के अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया था
दुतेर्ते ने पूरे द्वीप पर मार्शल लॉ लागू कर दिया था। इस पर उठे संवैधानिक सवालों के बावजूद जुलाई में मार्शल लॉ को साल के अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)