योगी के मंत्री को चाहिए शाही व्यवस्था !
एक तरफ सूबे के सीएम योगी किसानों और जमीनी स्तर से जुड़े लोगों की बात करते हैं तो दूसरी तरफ उनके मंत्रियों का राज शाही ठाठ के बिना गुजारा नहीं है। दरअसल, मई महीने में योगी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का दौरा था। इस दौरे के दौरान उनके लिए शाही इंतजाम (arrangements) किए गए थे।
कानपुर देहात में दौरे के दौरान अधिकारियों ने खास निर्देश दिए थे
मंत्री की अवभगत में आला दर्जे के अधिकारियों को उनकी आवभगत के लिए लगाया गया था। दरअसल, एक लेटर वायरल हो रहा है जिसमें सहकारिता मंत्री के कानपुर देहात में दौरे के दौरान अधिकारियों ने खास निर्देश दिए थे।
इन निर्देशों में अधिकरियों को खास चेतावनी दी गई थी कि मंत्री जी कि आवभगत में किसी भी तरह की चूक होगी तो खैर नहीं। आलाधिकारियों ने एडीओ और अपर सांख्यकीय अधिकारियों तक को मंत्री जी का खाना परोसने से लेकर खाने की मेज तक की व्यवस्था की खास देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
Also Read : यूपी में 15 जुलाई से प्लास्टिक बैन
आपको बता दे कि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मई महीने में कानपुर देहात का दौरा किया था। अधिकारियों ने दौरे में सहकारिता मंत्री के लिए शाही इंतजाम किए थे। वायरल लेटर में रसोई के लिए 10 कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसमें कई बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश
इसके अलावा खाने की टेबल से लेकर लॉबी तक में उनकी आवभगत में कोई कसर न छोड़ी जाए। इसका भी खास ध्यान रखने की बात कही गई थी। इतना ही नही मंत्री के लिए खाने की टेबल साफ करने से खाना लाने तक के लिए अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे ।
लेटर में सख्त चेतावनी देते हुए लिखा था कि अगर किसी ने भी शाही इंतजाम या आवभगत में कोई कसर छोड़ी या किसी तरह की चूक हुई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)