थाने में ठुमके लगा रहा था थानेदार, देखें वीडियो
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक पुलिस अधिकारी का थाने में ड्यूटी के दौरान फिल्मी गाने पर डांस का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर विडियो आने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस विडियो के सामने आने के बाद पुलिस की छवि पर उठ रहे सवालों के बीच आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरनेट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिसकर्मी इस मामले का विडियो बना रहा था
मामला आसनसोल के हीरापुर पुलिस स्टेशन का है। वायरल विडियो में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कृष्ण सदन मंडल हिंदी फिल्म के एक गाने पर थाने के भीतर पुलिस वर्दी में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं, जो तालियां बजा रही हैं और हंस रही हैं। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात एक अन्य पुलिसकर्मी इस मामले का विडियो बना रहा था।
also read : गोरखपुर में लहराएगा UP का सबसे ऊंचा तिरंगा
असनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मीना ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों से इस मामले में सफाई देने के लिए कहा गया है। जांच के जरिए हम यह भी पता लगाने की कोशिश करेंगे कि इस दौरान क्या कोई बाहरी व्यक्ति भी थाने में मौजूद था।
हर स्तर पर अनुशासन बरतने की जरूरत है
जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, एक अन्य आईपीएस अधिकारी ने कहा कि इस तरह के मामले लोगों के बीच पुलिस की छवि को खराब करते हैं। ड्यूटी के दौरान हमें हर स्तर पर अनुशासन बरतने की जरूरत है।
(साभार – एनबीटी, यूटयूब)