काशी में रविवार को चैत्र नवरात्रि के छठें दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से कॉरिडोर परिसर स्थित मंदिर चौक में श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ का आयोजन किया गया. यह आयोजन नव कन्याओं द्वारा आयोजित कराया गया था.
Also Read : सरबजीत के कातिल अमीर सरफराज की लाहौर में गोली मारकर हत्या
मंत्रोच्चार के बाद किया दर्शन
धाम में पधारे श्रद्धालुओं और श्री काशी विश्वनाथ के दर्शनार्थी भक्तगणों ने शक्ति आराधना के महापर्व पर ज्योतिर्लिंग धाम में मातृ शक्ति की अर्चना में हिस्सा लिया और उन्हें साक्षी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस मौके पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इस शक्ति मंत्र साधना के आयोजन में आराधक बालिकाओं को सम्मानित किया.
अयोध्या से आये मेहमानों से कराया गया सम्मानित
इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल बालिकाओं को सम्मानित करने के लिए अयोध्या धाम से पधारे चंद्रांशू महाराज, माता विशालाक्षी शक्तिपीठ के प्रधान आराधक पं. राजनाथ तिवारी और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य उपस्थित रहे.
शक्तिस्वरूपा के मंत्रों से बाबा धाम हुआ गुंजायमान
माता आनंदमयी बालिका विद्यालय की नव बालिकाओं ने सस्वर श्री दुर्गासप्तशती का पाठ किया. इसमें पूरे धाम का वातावरण भक्तिमय हो गया. अभूतपूर्व शक्ति तरंगों के प्रवाह से ज्योतिर्लिंग परिसर अनुगुंजित होकर दिव्य स्वरूप में सुशोभित हुआ. सप्तशती पाठ के बाद मंदिर न्यास के अधिकारियों द्वारा कन्याओं का पूजन कराया गया. वहीं मातृ शक्ति का भी पूजन हुआ. इसके बाद बालिकाओं को शक्तिपीठ माता विशालाक्षी एवं ज्योतिर्लिंग धाम काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन करवाया गया. साथ ही धाम में फिर से आने के लिये आमंत्रण देने के साथ ससम्मान उनकी विदाई की गई. .
भक्तिमय रहा पूरा माहौल
इस दौरान मंदिर में आए भक्तों ने भी माता के पाठ को सुना एवं इसमें शामिल हुए. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं कुछ भक्तों ने माता का स्वरूप मानकर बालिकाओं का आर्शीवाद लिया.