कड़ी सुरक्षा में गोल्डेन क्लब की दुर्गा प्रतिमा विसर्जित, प्रशासन की रही चप्पे-चप्पे पर नजर

वाराणसी की गोल्डेन क्लब की दुर्गा प्रतिमा मंदाकिनी कुंड में विसर्जित हुई..

0

वाराणसी के बहुचर्चित गोल्डेन स्पोटिंग क्लब (देवनाथपुरा) की प्रतिमा का सोमवार की देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदाकिनी कुंड, मैदागिन में विसर्जन किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही. इसके लिए अतिसंवेदनशील इलाकों की गलियों के मकानों पर भी कमिश्नरेट पुलिस के जवान तैनात रहे.
इस दौरान सुरक्षा को देखने के लिए मौके पर खुद वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल पहुंचे हुए थे और रूट से लगायत अन्य गतिविधियों की जानकारी लेते रहे.

मिश्रित आबादी वाली गलियों से लेकर मकान की छतों पर तैनाती

वहीं दूसरी तरफ एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर डॉ. एस चनप्पा भी पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाये रखे और मौके पर मौजूद रहे. सुरक्षा की मनिटरिंग और निर्देश देने के लिए डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल और एडीसीपी काशी जोन नीतू लगातार चक्क्रमण करते हुए मॉनिटरिंग करने के साथ ही अपने मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश भी देते रहे.

सिंदूर खेला के बाद धूमधाम से गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा प्रतिमा का मंदाकिनी कुंड में विसर्जन - YouTube

विसर्जन शोभायात्रा का नजारा

सुरक्षा में तीन एसीपी, पांच थानाध्यक्ष, 250 पुलिसकर्मी और एक कंपनी पीएसी के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे. देवनाथपुरा से निकली विसर्जन शोभायात्रा में भक्त हाक की गूंज के साथ थिरकते और मां का जयकारा लगाते चल रहे थे.

बहराइच में हिंसा के बाद वाराणसी प्रशासन हाईअलर्ट, सड़क पर उतरे अफसर, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में चप्पे-चप्पे पर फोर्स

आतिशबाजी की जा रही थी. रास्ते में मां की आरती उतारने और पुष्प अर्पित करने की भक्तों में होड़ रही. देर रात मैदागिन स्थित कम्पनी बाग के गेट पर पहुंची. गेट पर प्रतिमा को कंधे पर उठाकर कुंड तक ले गए. इससे पहले क्लब के पूजा पंडाल में दोपहर बाद से पूजन-अर्चन शुरू हुआ.

Also Read- सीएम ग्रिड योजना: चमकेंगी बनारस की छः सड़कें, भूमि पूजन कर हुआ कार्यों का शुभारम्भ 

विसर्जन यात्रा में बंगाली समाज की महिलाएं

इसके साथ ही महिलाओं ने मां के साथ सिंदूर खेला और महाआरती में सैकड़ों लोग शामिल हुए. गाजे-बाजे एवं जयकारे के साथ रात करीब 07:30 बजे शोभायात्रा निकाली गई. विसर्जन यात्रा में 105 ढाकों की गूंज रही. शोभायात्रा में बंगाली समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं.

वाराणसी: कड़ी सुरक्षा के बीच गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा प्रतिमा विसर्जित
दुर्गा प्रतिमा के साथ शोभायात्रा मिश्रित आबादी वाले संकरे इलाकों देवनाथुपरा, रायबहादुर फटका होते हुए मदनपुरा सड़क पर पहुंची, सड़क पर पहले ही भीड़ जमा थी.

Also Read-  वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी कलाकारों का हुआ सम्मान

देवी प्रतिमा का हुआ कुंड में प्रवाह

वहीं, रखे वाहनों पर एक-एक कर प्रतिमाएं सुशोभित की गयीं. इसके बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा धीमी गति से आगे बढ़ी. विसर्जन यात्रा जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक, चौक, बुलानाला होते हुए देर रात मैदागिन स्थित कम्पनी बाग पहुंची. जहां मंदाकिनी कुंड स्थल पर देवी प्रतिमा की विधि-विधानपूर्वक आरती की गयी. इसके बाद जयकारा लगाते हुए प्रतिमा को जल में प्रवाहित किया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More