यहां होते हैं सारे गैरकानूनी काम, पुलिस भी जाने से कतराती है

0

चिराग तले अंधेरा शायद इसी को ही कहते है पुलिस की नाक के नीचे ही सारे गैर कानूनी कामों को अंजाम दिया जाता है और प्रशासन कुछ नहीं कर पाता। ये मामला है काशी के दालमंडी का जहां सभी गैर कानूनी काम होते है लेकिन किसी भी पुलिस प्रशासन के अधिकारी की इतनी हिम्मत नहीं होती की उस क्षेत्र का जायजा भी ले सके। ब्लू फिल्म की सीडी से लेकर पटाखे तक जो कुछ भी पुलिस-प्रशासन प्रतिबंधित की श्रेणी में रखता है उसकी खुले आम धड़ल्ले से खरीद करनी हो तो दालमंडी पहुंच जाइये। सूबे में सपा और बसपा की सरकार के समय तो आलम यह थी कि पुलिस भी जाने से कतराती थी। काशी के इस इलाके में सभी बड़ी कंपनियों का डुप्लीकेट आइटम बेचा जाता है।

क्योंकि निरीक्षण के लिए किसी को जाना नहीं होता

कटिया कनेक्शन की जमीनी हकीकत भी यहां देखने को मिलती है जब पोल से सैकड़ों तार लटके मिलते हैं जबकि वैध कनेक्शन की संख्या गिनती को है।

also read :  रेप की छठीं वारदात और ADG दे रहे हैं शर्मनाक बयान

किसी सरकारी महकमे की जाने की हिम्मत इस खातिर भी नहीं पड़ती क्योंकि सैकड़ों की संख्या में विरोध करने के लिए लोग जुट जाते हैं और हाथापायी पर उतारू हो जाते हैं। इससे बेहतर वह सुविधा शुल्क के रूप में मोटी रकम वसूलना मानते हैं क्योंकि निरीक्षण के लिए किसी को जाना नहीं होता।

ईंट रखने के साथ रंगदारी की डिमांड

दालमंडी का एक पहलू यह भी है कि यहां एक छोटी से छोटी दुकान भले बेसमेंट में ही क्यों न हो पगड़ी लाखों रूपये होगी है। साथ ही यहां किसी तरह का निर्माण कराने के लिए सरकारी महकमों के संग इलाकाई दबंगों को रंगदारी देनी होती है। रंगदारी वसूलने वालों के आतंक का आलम यह है कि सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखने वाले नेता के भाई को गोली से छलनी कर दिया गया था।

कहां गयी सैकड़ों ट्रक मिट्टी

जिस अवैध निर्माण को लेकर हडकंप मची है वहां से सैकड़ों ट्रक मिट्टी व मलवा निकला होगा। उससे कुछ कम ईंट,सीमेंट व बालू-गिट्टी के संग लोहे के खपत हुई होगी। दरअसल कटरे का मुहाना दालमंडी से शुरू हुआ और बेनिया पार्क की तरफ जाने वाले मार्ग पर जाकर समाप्त हुआ। एसएसपी बेसमेंट में घुसे और अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। बेसमेंट में लगभग 40 बिस्वा में अंदर एक के बाद एक कई कटरे बने थे। इसके बाद एसएसपी ने आसपास के अन्य कटरों की छानबीन शुरू की। जैसे-जैसे पड़ताल बढ़ती गई पुलिस की हैरानी भी बढ़ती गई। वहां मौजूद दर्जनों कटरे के नीचे एक नया बाजार बनाया जा रहा है। आलम यह कि मस्जिद के आसपास भी खोदाई कर बेसमेंट में कटरा बनाया जा रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More