Duleep Trophy: पंत बने जासूस, टीम इंडिया “ए“ की लिए बने खलनायक…
Duleep Trophy: भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज और दुलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया की कप्तानी वाली इंडिया ए का मुकाबला अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी से था. इस मुकाबले में इंडिया बी टीम ने इंडिया ए की टीम को 76 रन से हरा दिया है. खास बात यह कि मैच के आखिरी दिन ऋषभ पंत टीम के लिए जासूस बन गए.
ऋषभ बने जासूस…
बता दें कि आज खेले जा रहे मुकाबले में जब टीम बी बल्लेबाजी और टीम इंडिया ए गेंदबाजी कर रही थी, तभी मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया ए के खिलाड़ी हडल (मीटिंग) कर रहे थे. यानि टीम के कप्तान शुभमन गिल रणनीति को लेकर टीम को समझा रहे थे, तभी ऋषभ पंत उनके बीच में चुपचाप शामिल हो गए और किसी को पता भी नहीं लगा. इस दौरान गिल ने अपने खिलाडियों को जो कुछ भी समझाया या कहा वो सभ पंत ने चुपचाप सुन लिया.
हडल खत्म होने के बाद मुस्कुराते हुए नजर आए पंत…
बता दें कि जब टीम इंडिया ए का हडल ख़त्म हुआ तब वह मुस्कुराते हुए बाहर निकले. इसके बाद आवेश खान ने उन्हें दख लिया. तब वह आवेश खान से हाथ मिलते हुए बाहर निकल आए.
ALSO READ : रणवीर के घर गूंजी किलकारी…, दीपिका के घर आई नन्हीं परी…
BCCI ने शेयर किया वीडियो…
बता दें कि, पंत का यह वीडियो BCCI ने शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब गिल अपने खिलाडियों को कोई टिप्स दे रहे थे, तब पंत ब्लू टी शर्ट में उनके साथ शामिल थे. हडल के समाप्त होने के बाद वह हंसते हुए चले गए, यानि कहा जाए तो पंत ने टीम की सभी रणनीति जान ली. इस मैच में इंडिया ए को 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ALSO READ: सत्ता विरासत में मिल सकती है बुद्धि नहीं: योगी
टीम इंडिया बी ने दर्ज के जीत…
दलीप ट्रॉफी में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 76 रन से धूल चटा दी. इंडिया-ए के लिए खेली गई केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी भी काम न आई. आखिरी दिन इंडिया-ए को जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य मिला था. इंडिया-बी के लिए यश दयाल ने दूसरी पारी में सर्वाधिक तीन विकेट लिए. इंडिया-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 321 रन बनाए. इस पारी में मुशीर खान स्टार बनकर उभरे. उन्हें दलीप ट्रॉफी में अपनी सेंचुरी जड़ी.