लखनऊ के एक स्कूल में घुसा तेंदुआ, देखें वीडियो
प्रदेश में कटते जंगलों के कारण अब जानवरों ने शहर की राह पकड़ ली है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में आज एक मूक-बधिर स्कूल में तेंदुआ घुस गया। इसके बाद सक्रिय वन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाल लिया।लखनऊ में तेंदुआ ने दस्तक दे दी है। आज लखनऊ में सेंट फ्रांसिस मूक बधिर स्कूल, बालागंज के मिश्रीबाग ठाकुरगंज में तेंदुआ घुस गया।
इस समय स्कूल में 30-30 लड़के-लड़कियां हैं
स्कूल में सुबह की प्रार्थना के बाद बच्चे कक्षाओं में थे। फिलहाल बच्चों में दहशत व्याप्त है। सेंट फ्रांसिस स्कूल स्कूल में 10 बजकर11 मिनट पर प्रधानाचार्य ज्योसिया मैरी ने तेंदुआ को स्टेज की ओर जाते हुए देखा। स्कूल में अभी रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची है। स्कूल में अभी बच्चों के साथ स्टाफ दहशत में है।पुलिस बच्चों को शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। इस समय स्कूल में 30-30 लड़के-लड़कियां हैं। स्कूल के हॉस्टल में 60 बच्चे हैं। इस स्कूल में कुल 129 बच्चे हैं।
: also read : नीतीश कुमार को मिली बम से उड़ाने की धमकी
स्कूल के कर्मियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सीओ ने बताया कि कर्मचारियों के साथ ही सिसट्र्स ने भी सीसीटीवी पर तेंदुआ को देखा। इसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची, लेकिन तेंदुआ का कुछ भी पता नहीं चला। ठाकुरगंज के सेंट फ्रांसिस स्कूल में तेंदुआ की दस्तक के कारण खलबली मची है। डीएफओ के साथ वन विभाग तथा प्राणि उद्यान की टीम मौके पर है। स्कूल के कर्मियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
वन विभाग तथा प्राणि उद्यान की टीम मौके पर है
सीओ ने बताया कि कर्मचारियों के साथ ही सिसट्र्स ने भी सीसीटीवी पर तेंदुआ को देखा।इसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची, लेकिन तेंदुआ का कुछ भी पता नहीं चला।स्कूल के कर्मियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सीओ ने बताया कि कर्मचारियों के साथ ही सिसट्र्स ने भी सीसीटीवी पर तेंदुआ को देखा।इसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची, लेकिन तेंदुआ का कुछ भी पता नहीं चला।ठाकुरगंज के सेंट फ्रांसिस स्कूल में तेंदुआ की दस्तक के कारण खलबली मची है। डीएफओ के साथ वन विभाग तथा प्राणि उद्यान की टीम मौके पर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)