सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी में ड्रोन हमला, मची भगदड़
बड़ी खबर सऊदी अरब से है, जहां सरकारी तेल कंपनी अरामको की दो बड़ी तेल रिफ़ाइनरियों पर ड्रोन हमला हुआ है। शनिवार तड़के हुए ड्रोन हमले के बाद भगदड़ मच गयी। बता दें कि विश्व में तेल की आपूर्ति करने वाले केन्द्रों में से अरामको है। अब्कैक और खुरैस तेल संयंत्र में हमलों की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि यमन के हूती विद्रोही सऊदी अरब में ड्रोन से हमले करते रहे हैं।
मामले में यमन में ईरान से जुड़े हूती ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया कि हमले के लिए 10 ड्रोन भेजे गए थे। उन्होंने आशंका जताई कि सऊदी पर भविष्य में ऐसे हमले होने की सम्भावना है। दावा किया जा रहा है कि इस हमले में सऊदी शासन के भीतर के प्रतिष्ठित लोगों की मदद मिली है।
हमले में कोई घायल हुआ है या नहीं, इसकी अभी तक सूचना नहीं मिल सकी है। इस हमले से विश्व शक्ति के साथ परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के आमने-सामने होने के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है।
Read Also: इमरान खान के मंत्री ने माना, कश्मीर को लेकर पाकिस्तान हुआ नाकाम
जाने अरामको के बारे में:
अरामको सऊदी अरब की राष्ट्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी है। यह राजस्व के मामले में दुनिया की कच्चे तेल की सबसे बड़ी कंपनी है। गौरतलब है कि अरामको को आतंकवादी निशाना बनाते रहे हैं। अल-कायदा के आत्मघाती विस्फोटकों ने फरवरी 2006 में इस तेल कंपनी पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन वे नाकाम रहे थे। हालांकि, अभी किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले करने का संदेह है।