बहराइच में पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, अब तक दो बच्चों समेत चार को बनाया शिकार…

0

बहराइच में भेड़ियों को आतंक के बाद तेंदुए का खौफ ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ाए हुए था, ऐसे में कल आखिरी खूंखार तेंदुआ भी अयोध्यापुरवा गांव से पकड़ लिया गया है. जिसके बाद वनविभाग की टीम तेंदुएं को पिजड़े में कैदकर गांव से बाहर ले गयी है. जानकारी के अनुसार, बीते 20 दिनों से तेदुआ के आतंक से ग्रामीण दहशत में जी रहे थे, वहीं अब तक तेंदुएं ने दो बच्चों समेत चार लोगों को अपना शिकार बनाया था. वहीं तेदुएं के पकड़े जाने के बाद से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

बीते 20 दिनों से बहराइच में था तेंदुए का आतंक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज के अयोध्यापुरवा गांव में पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुआ आतंक मचाया हुआ था. इस दौरान तेंदुए ने चार लोगों पर हमला भी किया था, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था. तेंदुए के हमलों के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी वनविभाग की टीम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला था, जिसके बाद तेंदुआ ने मच्छरदानी में सो रही एक वृद्ध महिला पर भी हमला किया था औऱ इस घटना से गांव वालों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होने वनविभाग को तुरंत पिंजरा लगाने का अल्टीमेंटम दिया.

अथक प्रयास के बाद पकड़ गया तेंदुआ

ऐसे में ग्रामीणो का आक्रोश देखते हुए डीएफओ बी शिवशंकर ने वनअधिकारियों और ग्रामीणों के साथ मिलकर बैठक की, जिसके बाद वनविभाग ने अयोध्यापुरवा में पिंजरा लगाया और तेंदुए पर नजर रखनी शुरू कर दी. वहीं कई दिनों के अथक प्रयास के बाद आखिरकार बीती रात खूंखार तेंदुएं को पकड़ लिया गया है.

Also Read: मिर्जापुर में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में वाराणसी के 10 मजदूरों की मौत, तीन बुरी तरह जख्मी

तेंदुए के पकडे जाने के बाद से अयोध्यापुरवा और आसपास के गांवों में लोगों को राहत मिली है. तेंदुए को पकड़ने से पहले गांववासी भी घरों से निकलने से डरते थे. अब वन विभाग ने तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रबंध किया है. तेंदुए की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग ने कहा कि, वे भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास और वन्यजीवों के हमलों से निपटने के लिए अतिरिक्त उपाय करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More