वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स: डॉ सम्पूर्णानंद का नाम क्यों हटाया ? सपा सड़क पर

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स उद्घाटन किया है। पीएम मोदी बनारस से तीन बार के सांसद हैं और अभी तक 46 बार बनारस आ चुके हैं। इस बार के दौरे पर उन्होंने काशीवासियों को करीब Rs 6,700 करोड़ की सौग़ात दी । सिगरा स्थित वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को पहले डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के  नाम से जाना जाता था, अब उसको अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। काम्प्लेक्स से “डॉ संपूर्णानंद” का नाम हटाने पर विपक्ष के विधायक आशुतोष सिन्हा ने सरकार को घेरा है और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा है ।

वाराणसी में सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलकर वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स किए जाने के विरोध में विपक्षियों के स्वर मुखर हो गए हैं. इसी क्रम में सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने सिगरा स्टेडयम पर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्युमंत्री पर जमकर हमला बोला.

वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स: सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

इस दौरान सपा के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एसीएम तृतीय आनंद मोहन उपाध्याय को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा. एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि डॉ. संपूर्णानंद के नाम और सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया. वे पूरे विश्व में विख्यात रहे. उन्होंने बनारस के लिए बहुत काम किया है. डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम ने उनके नाम और सम्मान को बनाए रखा था. कहा कि भाजपा की राजनीति और जिला प्रशासन की कूटनीति के कारण काशी की धरती से डॉ. संपूर्णानंद का नाम गायब होता दिख रहा है.

Also Read: भदोही में इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

चंदौली के सपा सांसद ने जताया विरोध

वाराणसी के शिवपुर और अजगरा का भी प्रतिनिधित्व करने वाले चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने डॉ. संपूर्णानंद सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को लेकर पीएम का स्वागत है, लेकिन संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदलकर वाराणसी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रखना कहीं से भी उचित नहीं है. चंदौली सांसद का कहना है कि संपूर्णानंद जी से काशी के लोगों का लगाव है लिहाजा ये गलत है. बता दें कि पीएम के वाराणसी आगमन पर चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह को निमंत्रण नहीं मिला. निमंत्रण नहीं मिलने से सांसद नाराज दिखे. कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं मिलने से नाराज सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखने की बात कही.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More