भाजपा दफ्तरों पर करोड़ों खर्च करने वाले क्यों नहीं बनवा रहे मंदिर?
अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने भाजपा की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चार साल बीत जाने के बाद भी राम मंदिर नहीं बनवा पाई।
जबकि चुनावी दौरों में प्रचार के समय भाजपा के नेता कहा करते थे कि सरकार बन जाने के बाद संसद से कानून बनाकर मंदिर का निर्माण किया जाएगा। तोगड़िया एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जौनपुर आए हुए थे।
मोदी सरकार को अपने बयानों के कटघरे में…
प्रवीण तोगड़िया की माने तों वे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराने के लिए खुद तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही निर्णाण कराए जाने को लेकर अगला बड़ा कदम भी दिखाई देगा। बांग्लादेशियों की समस्या पर भी कई तरह के सवालों को लेकर उन्होंने मोदी सरकार को अपने बयानों के कटघरे में खड़ा किया।
Also Read : शिव की शरण में राहुल, आज जाएंगे कैलाश मानसरोवर
तोगड़ियां ने आगे यह भी कहा कि बीजेपी करोड़ों रुपए खर्च करके अपना बड़ा कार्यालय तो बनवा सकती है लेकिन भगवान राम का मंदिर क्यों नहीं बनवा रही है? उनके पास समय नहीं है या फिर सिस्टम नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद लोगों में उम्मीद है कि राम मंदिर का निर्माण अब किया जाना चाहिए।
अयोध्या का एक बार भी दौरा क्यों नहीं किया?
जौनपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वे पीएम मोदी से नाराज नहीं हैं। प्रवीण तोगड़िया पहले इस मामले में बयान दे चुके हैं कि पीएम मोदी ने काशी का कई बार दौरा किया लेकिन अयोध्या का एक बार भी दौरा क्यों नहीं किया? इस बात को लेकर तोगड़ियां अपना दुख पहले भी जाहिर कर चुके हैं।
प्रवीण तोगड़िया बिना बोले ही वहां से चले गए
जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी सरकार बन जाने के बाद तोगड़िया इतने दिन तक राम मंदिर को लेकर शांत क्यों रहे? लोकसभा चुनाव आने वाला है तो ऐसी परिस्थिति में ही राम मंदिर मुद्दा उठाने की जरूरत क्यों पड़ी? इस पर प्रवीण तोगड़िया बिना बोले ही वहां से चले गए।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)