पेनिस के दर्द को न करें इग्नोर, हो सकती है बड़ी समस्या …
पेनिस पेन या लिंग में दर्द की समस्या, मूत्रमार्गशोथ, मूत्रमार्ग संक्रमण या लिंग की चोट का संकेत हो सकता है. इसलिए, पेनिस में अचानक दर्द को गंभीर समस्या मानना चाहिए और दर्द होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए. पेनिस में दर्द लिंग के आधार, साफ्ट या सिरे में दर्द हो सकता है. लिंग (पेनिस) की चमड़ी भी दर्द से प्रभावित हो सकती है. इसमें दर्द, खुजली, जलन या थ्रॉबिंग जैसे लक्षण भी हो सकते हैं. पेनिस में दर्द किसी दुर्घटना या बीमारी से भी हो सकता है और यह किसी भी उम्र के पुरुषों को हो सकता है.
क्या हो सकती है पेनिस में दर्द की वजह
-पेनिस को चोट लगने से ब्लड मिलता है, इसलिए भी लिंग दर्द होता है.
-इन्फैक्शन भी पेनिस में दर्द कर सकता है.
-पैराफिमोसिस भी एक कारण है जो एक अत्यंत खतरनाक प्रॉबलम है. इसमें पेनिस हेड के ऊपर की स्किन टाइट होने के बावजूद पीछे की तरफ नहीं खींच सकती है. ऐसे में वह पेनिस हेड के पीछे फंस जाती है. इससे पेनिस हेड सूज जाता है और सेक्स करते समय बहुत दर्द होता है.
– यह दर्द कभी-कभी इतना बढ़ जाता है कि पेनिस के आसपास वाले भागों को भी प्रभावित करने लगता है.
इस हालत में डॉक्टर से ले सलाह
-लिंग की खुजली बढ़ ना
-पेनिस का रंग बदलना
-पेनिस में दर्द या उसपर दाने निकलने पर
-लिंग या उसके आस-पास सूजन
-पेशाब संबंधी समस्याएं, जैसे बार-बार पेशाब आना, दर्द या जलन होना
Also Read: मैरिड लाइफ को बनाएं बेहतर, जरूर करें ये 5 काम…
दर्द से कैसे करें बचाव
-यौन संबंध बनाते समय हमेशा कंडोम का उपयोग करें.
-यदि आपके पेनिस हेड के ऊपर वाली स्किन, यानी फोरस्किन में अक्सर संक्रमण होता है, तो सफाई करने और समय पर इलाज करने की जरूरत है.
-यौन संबंध बनाने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके साथी को कोई बीमारी नहीं है, रोगग्रस्त व्यक्ति से संपर्क न करें.
-यौन क्रिया के दौरान लिंग को ज्यादा घुमाव या मोड़ने वाली चाल या पोजीशन से बचें.
-हमेशा सुरक्षित और सरल सेक्स करें, एक्सपेरिमेंट के दौरान कोई भी गलत जगह ट्राई नहीं करें.