Donald Trump Kill Threat: डॉनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बनते अभी कुछ दिन ही बीते हैं कि उन्हें मारने की धमकी भी मिलने लगी है. जी हां, फ्लोरिडा के शैनन एटकिंस के द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की एक बड़ी धमकी मिली है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले का काशी, मथुरा और अयोध्या पर भी असर
पुलिस की गिरफ्त में फ्लोरिडा के आरोपी एटकिंस
मामले की जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक दोषी फ्लोरिडा के शैनन एटकिंस के फेसबुक अकाउंट में ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले की एक पोस्ट में ये लिखा हुआ पाया गया कि ‘अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरूरत है.’ ये वहीं पोस्ट है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाया गया. बता दें कि इसी पोस्ट के जरिए पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए फ्लोरिडा के बीच के पास से एटकिंस को पकड़ा. पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने कोकीन के तीन बैग बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: मोहनसराय, राजा तालाब और मिर्जामुराद नो एंट्री के कारण हुआ जाम
डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हुई सीक्रेट सर्विस
आपको बता दें कि आरोपी एटकिंस की गिरफ्तारी FBI की सूचना पर की गई है. यहीं कारण है कि ये मामला FBI और सीक्रेट सर्विस के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले साल भी डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की दो बार धमकियां मिली थी. हालांकि साजिश रचने वालों की इन कोशिशों को नाकाम साबित कर दिखाया गया था. इसी के चलते FBI और सीक्रेट सर्विस ट्रंप की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं.