अमेरिकी राष्‍ट्रपति के इनकम टैक्स भरने को लेकर मचा बवाल, ट्रंप ने कहा – फेक न्यूज

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में चुनाव लड़ने से पहले के 15 साल में से 10 साल का आयकर भुगतान नहीं किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस साल वे राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में आए और व्हाइट हाउस में रहने के पहले साल के दौरान उन्होंने केवल 750 डॉलर कर के तौर पर चुकाए।

एक समाचार वेबसाइट ने बताया कि न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने ट्रंप के पिछले 20 सालों की ट्रंप की कर संबंधी जानकारी का खुलासा किया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि राष्ट्रपति ने 2016 और 2017 में केवल 750 डॉलर के आयकर का भुगतान किया।

इन आरोपों का ट्रंप ने दिया ये जवाब-

America

वहीं पिछले 15 सालों में से 10 साल में आयकर का भुगतान नहीं किया। ट्रंप ने सूचना दी कि उन्होंने जितना धन कमाया उससे अधिक का नुकसान उठाया है।

व्हाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने आरोप से इनकार करते हुए रिपोर्ट को ‘पूरी तरह से नकली’ बताया। राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया, “मैंने करों का भुगतान किया है और आप यह खुद देखेंगे। अभी मेरे टैक्स रिटर्न का ऑडिट चल रहा है।”

बता दें कि ट्रंप को अपने व्यवसाय संबंधी दस्तावेजों को साझा करने से इनकार करने के कारण कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

ट्रंप ने नहीं किया अपना टैक्स रिटर्न सार्वजनिक-

Donald Trump

वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने 1970 के दशक के बाद से अपना टैक्स रिटर्न सार्वजनिक नहीं किया है, वैसे कानूनी तौर पर ऐसा करना अनिवार्य नहीं है।

इस बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के अभियान ने इस रिपोर्ट को लेकर ट्रंप पर हमला बोला है। इसके अलावा डेमोक्रेट्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए ट्रंप के इस व्यवहार की आलोचना की है।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का दावा- 2021 अप्रैल तक हर अमेरिकी को मिल जाएगी कोविड-19 वैक्सीन

यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए ट्रंप खुद ही देश में करा रहे हैं प्रदर्शन?

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More