एक ऐसा शहर, जहां कुत्ता बनता है मेयर
हमने बहुत सी ऐसी कहानियां सुनी हैं जिनमें राजा-रानी, शेर-चीते भालू और हाथी की कहानियां होती थीं। जिनमें एक राजा होता था जो सभी जानवरों के द्वारा चुना जाता था। लेकिन इन सब से इतर एक ऐसी खबर हम आप बताने वाले हैं जिसमें एक कुत्ता एक शहर का मेयर चुना जाता है।
जी हां आप को जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में एक ऐसा गांव हैं जहां पर लोग कुत्ते को अपना मेयर चुनते हैं। यहां पर ये कुत्ते खुद अपनी मर्जी से चुनाव नहीं लड़ते हैं बल्कि उन्हें वहां की जनता चुनकर मेयर बनाती है।
अमेरिका का रैबिट हैश नाम का कस्बा अपनी एनीमल चैरिटी के लिए दुनियाभर में चर्चा का विषय है। इस छोटे से कस्बे के पशु प्यार के आगे पूरी दुनिया की कोशिशें छोटी मालूम पड़ती हैं। साल 1998 के बाद से इस कस्बे के लोग कुत्ते को ही मेयर चुनके आए हैं।
Also read : सौराठ सभा का आगाज, अब बनेंगी जोड़ियां
इस बार के रोमांचक चुनाव में बिल्ली, मुर्गी और गधे को हराकर ब्रिनेथ नाम का कुत्ता चुनाव जीत गया। ब्रिनेथ को सबसे ज्यादा 3367 वोट मिले। आप को बताते हैं कि आखिर यहां पर लोग कुत्ते को अपना मेयर क्यों चुनते हैं? कस्बे के लोगों का मानना है कि इस 300 आबादी वाले गांव में किसी को मेयर की जरुरत नहीं थी।
लेकिन गांव के विकास के लिए पैसे की जरुरत पड़ती थी। जिसकी वजह से लोगों ने तय किया कि वो किसी जानवर को अपना मेयर चुनकर फंड इकट्ठा करेंगे। इस चुनाव की खासियत एक और भी है आप इस चुनाव में जितना मन करे वोट कर सकते हैं बस आप को हर एक वोट के लिए 1 डॉलर देने होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)