6 जून को देशभर के ये डॉक्टर करेंगे हड़ताल…
राष्ट्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 6 जून को दिल्ली में राजघाट पर एकत्र होकर प्रदर्शन कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मांगपत्र सौंपेंगे। इस प्रदर्शन में प्रदेश के सभी चिकित्सक अपने निजी अस्पताल बंद कर दिल्ली पहुंचेंगे और प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. आत्मप्रकाश सेतिया ने बताया कि निजी अस्पतालों में हो रही हिंसा की घटनाओं से चिकित्सक परेशान हैं। जिन पर सख्त कानून बनाया जाना चाहिए और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में निजी अस्पतालों के शिफ्ट करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।
Also read : पेश न होने पर लालू की बेटी पर लगा जुर्माना, फिर से जारी हुआ समन
कमेटी गठित करके इस पर दोबारा विचार किया जाए। क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन किया जाए। इसे छोटे अस्पतालों पर लागू नहीं किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगें भी हैं। 6 जून को सभी चिकित्सक राजघाट के बाहर एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू करेंगे। वहां से चिकित्सक सफेट एप्रेन के साथ पैदल मार्च करते हुए इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)