शादी में गया डाक्टर का परिवार, फ्लैट से लाखों की चोरी
वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के बहुमंजिली इमारत में रहनेवाले डाक्टर शिवशंकर के फ्लैट का ताला खोलकर चोरों ने नकदी समेत लाखों के आभूषण उड़ा दिये. वैवाहिक समारोह से गुरूवार की सुबह डाक्टर परिवार समेत फ्लैट पर लौटे तो घटना की जानकारी हुई. लाखों की चोरी की सूचना पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह समेत रामनगर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस घटना की पुष्टि और चोरों की पहचान के लिए इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाल रही है.
Also Read : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चली तबादला एक्सप्रेस
प्रयागराज गया था परिवार
रामनगर के छह मंजिला रोमा बिल्डिंग ए ब्लाक के फ्लैट में डा. शिवशंकर परिवार के साथ रहते हैं. दो दिन पहले वह वैवाहिक समारोह में भाग लेने परिवार समेत प्रयागराज चले गये थे. गुरूवार की सुबह परिवार लौटा तो अंदर के कमरों को खंगाला गया था. आलमारी के लाकर से रूपये आदि गायब थे. चिकित्सक का कहना था कि छह लाख रूपये गायब हैं. अन्य चोरी गए सामानों के बारे में जांच के बाद भी बताया जा सकता है.
चाभी से दरवाजा खोलकर हुई चोरी
डाक्टर का कहना है कि चोरी दरवाजे की चाभी खोलकर की गई हैं. इसलिए पुलिस को किसी जानकार के इस घटना में शामिल होने का संदेह है. पुलिस का कहना है कि फ्लैट में कई कैमरे लगे हैं. जांच की जा रही है. रामनगर क्षेत्र में पिछले दो माह के दौरान कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. किसी का भी खुलासा नही हो सका. इनमें से कई लोगों ने थाने में रिपोर्ट ही नही दर्ज कराई. उनका कहना था कि जब बरामदगी ही नही होनी है तो रिपोर्ट दर्ज कराने से क्या फायदा.