VIDEO: ये डॉक्टर इलाज के नाम पर मरीजों को जड़ता है थप्पड़
राजस्थान के बाड़मेर जिला अस्पताल के डॉक्टर मरीजों से कैसा व्यवहार करते हैं, इसका एक नमूना सामने आया है। जिसमें वह एक महिला मरीज का बाल खींचकर उसे थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। आपको शायद इन बातों पर यकीन न हो, लेकिन जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपको भी यकीन हो जाएगा।
मामला बाड़मेर जिले के सोनड़ी गांव का है, जंहा महिला के बेहोश होने का दावा करते हुए परिजन जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल लेकर आये, लेकिन अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत सुरेन्द्र नामक एक डॉक्टर ने महिला का इलाज करने की बजाय चोटी पकड़ कर थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। यही वजह रही की महिला को काफी देर तक होश नहीं आया।
वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने डॉक्टर की इस करतूत को अपने कैमरे में कैद कर लिया। आप खुद इस वीडियो को देखिए किस तरह से डॉक्टर महिला की चोटी पकड़ कर थप्पड़ जड़ रहा है। डॉक्टर द्वारा की गई इस करतूत के बाद महिला के परिजन आक्रोशित हो गए और इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक से की।
शिकायत के बाद बाड़मेर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमराज ने महिला मरीज को होश में लाने के लिये कथित तौर पर उसे थप्पड़ मारने और दुव्यर्वहार किए जाने की घटना के जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)