शास्त्रों में मनुष्य के दिमाग को ब्रह्मांड के बराबर माना है. ये चुस्त-दुरुस्त रहेगा तो तमाम परेशानियां भी आसानी से हल हो जाएंगी और जीवन सफल बनेगा. इसके लिए सुबह कुछ खास काम करने चाहिए. हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि जो कोई सुबह-सवेरे उठकर कुछ जरूरी कार्य करता है, उसके जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. साथ ही आने वाला दिन शुभ और मंगलमय रहता है. इसके अलावा आर्थिक जीवन से जुड़ी परेशानियां भी खत्म हो जाती हैं. आइए जानते हैं सुबह उठकर किन कार्यों को करना शुभ और भाग्यवर्धक होता है.
सुबह उठ कर करें ये काम…
– सुबह-सुबह गायत्री मंत्र बोलने से दिन शुभ रहता है. ये वह शक्तिशाली मंत्र है जो मनुष्य का मानसिक तनाव दूर करने की क्षमता रखता है. तनावमुक्त होंगे तो अपने कार्य पूरी एकाग्रता के साथ कर पाएंगे.
– ब्रह्म मुहूर्त को देवताओं का समय माना गया है. इस समय उठने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कार्य को बेहतर ढंग से करने के नए तरीके इजाद करने में आसानी होती है. दिनभर तरोताजा महसूस करते हैं.
– सुबह उठते ही सबसे पहले घर की सफाई पर गौर करना अति आवश्यक है. इससे घर-परिवार में सुख का माहौल बना रहता है और समृद्धि आती है.
– रोजाना सुबह जो व्यक्ति धर्म-कर्म के काम को तवज्जो देता है उसका मन कभी भटकता नहीं. मन से बुरे विचार खत्म हो जाते हैं और वह कभी गलत राह पर नहीं जाता, इसलिए पूजा-पाठ, दान करते रहें
– सवेरे उठने के बाद बड़ों का सम्मान करें, उन्हें प्रणाम कर आशीर्वाद लें. जहां बड़ों का आदर होता है वहां परेशानियों का हल बहुत जल्द और आसानी से निकल जाता है.
-कोई भी महान उपलब्धि छोटे-छोटे लक्ष्य पूरे करने के बाद ही मिलती है, इसलिए रोजान सुबह से अपने आज के काम को पूरा करने की रणनीति बनाए और अमल करें. सफलता जरुर मिलेगी.