भारत व अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति

पर्ल में होगा दोनों ही टीमों का निर्णायक मुकाबला

0

स्पोर्ट्स: भारतीय टीम के लिए आज का दिन बेहद खास है. के.एल राहुल की कप्तानी में भारत को आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेलना है. दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला करो या मरो की स्थिति में है. वहीं, राहुल के नेतृत्व में भारतीय किक्रेट टीम के पास आज एक इतिहास रचने का मौका है.

आपको बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 04:30 बजे शुरू होगा. टॉस हर बार की तरह मैच के आधा घंटे पहले यानि शाम 4 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है. देखाया जाए तो दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला निर्णायक है.

भारत ने अफ्रीका से जीता है केवल एक सीरीज

आपको बता दें कि अब तक भारत और अफ्रीका के बीच अफ्रीका में खेली गए 8 वनडे सीरीज में केवल भारत को एक में जीत मिली है जबकि 7 सीरीज में अफ्रीका ने कब्ज़ा किया है. वहीं इस बार भारत के पास एक और सीरीज जीतकर इसे अपने नाम करने का मौका है. इसके लिए टीम की सलामी जोड़ी साईं सुदर्शन और रीतिराज गायकवाड़ को बेहतरीन शुरुआत देनी पड़ेगी.

फ्लॉप रही है भारत की ओपनिंग जोड़ी-

आपको बता दें कि वनडे सीरीज के दोनों मुकाबले में भारत की सलामी जोड़ी फ्लॉप रही है. जबकि साईं सुदर्शन का प्रदर्शन काफी काबिले तारीफ रहा है जबकि ऋतुराज का प्रदार्पण उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. ऋतुराज दोनों ही मुकाबले में कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

जानें पिच का मिजाज-

अफ्रीका के शहर पर्ल के बोलैंड पार्क में होने जा रहे सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में दोनों ही टीमों से बेहतरीन प्रदर्शन की आस है. वहीं इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां अभी तक जितने भी मैच खेले गए हैं सभी हाई स्कोरिंग रहे हैं. यहां पर न्यूनतम स्कोर 250 रहता है. यहां की पिच से तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है जबकि स्पिनर भी अपना अहम रोल निभाते हुए मिडिल ओवर में भी विकेट निकाल लेते हैं.

Covid Variant JN1: फिर भयावह रूप ले सकता है कोरोना, संक्रमित हो रहे मरीज

राहुल के पास इतिहास रचने का मौका

बता दें कि आज का निर्याणक मैच जीतकर राहुल के पास अफ्रीका में एक इतिहास रचने का मौका है. कारण भारत 2018 के बाद से कभी भी भारत अफ्रीका में वनडे सीरीज नहीं जीत सका है. लेकिन इस बार सीरीज जीतने का राहुल के पास मौका है.

वनडे में भारत पर अफ्रीका का दबदबा…

वनडे फॉर्मेट में यदि दोनों टीमों को देखा जाए तो अफ्रीका के सामने भारत कमजोर नजर आता है. क्योंकि आंकड़ें जो साबित कर रहे हैं उससे साफ़ पता चलता है अफ्रीका के सामने भारत बहुत कमजोर है. अब तक दोनों टीमों के बीच 93 मैच खेले गए हैं जिसमे भारत ने 39 और अफ्रीका ने 51 मैच जीते है, जबकि 3 मैच अभी तक बेनतीजा रहे है.

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव,आवेश खान और अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्यूरन हेंड्रिक्स.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More